-जिला परिषद व पंचायत समिति के काउंटिग एजेंट बनाने के लिए उम्मीदवारों के छूट रहे हैं पसीने
-जिला प्रषासन की ओर से दिषा निर्देष ने मिलने से परेषान है उम्मीदवार
-सभी उम्मीदवारों को जल्द दे दी जायेगी सूचना-डीसी नूंह
–जिला परिषद व पंचायत समिति की 27 नवंबर को होनी है काउंटिंग
-सभी उम्मीदवारों को जल्द दे दी जायेगी सूचना-डीसी नूंह
–जिला परिषद व पंचायत समिति की 27 नवंबर को होनी है काउंटिंग
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह जिला की जिला परिषद और पंचायत समिति के 30 अक्तुबर को हुऐ चुनावों का परिणाम 27 नंवबर को आयेगा। इसको लेकर जिला प्रषासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुट गया है। वहीं काउंटिग एजेंट बनाने को लेकर जिला प्रषासन की ओर से उचित दिषानिर्देष ने मिलने से उम्मीदवार खासे परेषान हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति के उम्मीदवार काउंटिंग एजेंट बनाने को लेकर खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी, एसडीएम और डीसी के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
जानकारी के अनुसान नूंह जिले में जिला परिषद के 25 सदस्य हैं इसके अलावा नूंह, फिरोजपुर झिरका, तावडू, इंडरी, नगीना, पुन्हाना और पिनगवां पंचायत समिति में करीब 200 सदस्य है। जिनके लिए 2 अक्तुबर को वोटिंग हुई थी। जिनके लिए जिले में सैंकडों उम्मीद है। जिनकी किस्मत ईवीएम मषीनों में बंद है। आगामी 27 नवंबर को सभी पदों का परिणाम आयेगा। पंचायत समिति और जिला परिषद की कांटिंग खंड स्तर पर होगी। इसके लिए जिला प्रषासन तैयारी में जुटा हुआ है। काउंटिंग एजेंट कितने बनेगें इस बारे में न तो उम्मीदवारों को ही पता है और न ही इस बारे में कोई अधिकारी खुलकर बताने को तैयार है। जिसकी वजह से उम्मीदवारों में खासी परेषानी देखने को मिल रही है।
पंचायत समिति पिनगवां के वार्ड से 13 चुनाव लडने वाली साजिदा इब्राहीम ने बताया कि सोषल मीडिया पर चुनाव एजेंट बनाने का फार्म वायरल हो रहा है। इसको लेकर वह पिनगवां पंचायत समिति में काउंटिंग एजेंट बनाने का फार्म लेकर गई तो उन्होने लेने से साफ मना कर दिया। कार्यालय में बेठे कर्मचारियों ने कहा कि अभी उनके पास कोई आदेष नहीं आये हैं जब वह पुन्हाना एसडीएम कार्यालय गई तो वहां भी फार्म लेने से मना कर दिया की उनका फार्म पिनगवां खंड में जमा होगा।
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि पुन्हाना में पंचायत समिति के 30 पद है। तथा जिला परिषद के 19 से 24 वार्ड तक की काउंटिंग पुन्हाना में की जायेगी। उन्होने बताया कि जिला परिषद वार्ड 19 और 24 के कई बूथ पुन्हाना और पिनगवां में है। उन बूथों की गिनती पुन्हाना और पिनगवां में ही होगी। परिणाम कौन घोषित करेगा इस बारे में बाद में बता दिया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि पुन्हाना में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए सात-सात टेबल लगाई जायेगीं। जिला परिषद के सात और पंचायत समिति का एक कांउटिंग एजेंट बन सकता है। कोई भी एजेंट काउंटिंग रूम में मोबाईल, पेन, कागज लेकर नहीं आयेगा बल्कि प्रषासन की ओर से एजेंट को पैंसिल और कागज उलब्ध कराया जायेगा।
जानकारी के अनुसान नूंह जिले में जिला परिषद के 25 सदस्य हैं इसके अलावा नूंह, फिरोजपुर झिरका, तावडू, इंडरी, नगीना, पुन्हाना और पिनगवां पंचायत समिति में करीब 200 सदस्य है। जिनके लिए 2 अक्तुबर को वोटिंग हुई थी। जिनके लिए जिले में सैंकडों उम्मीद है। जिनकी किस्मत ईवीएम मषीनों में बंद है। आगामी 27 नवंबर को सभी पदों का परिणाम आयेगा। पंचायत समिति और जिला परिषद की कांटिंग खंड स्तर पर होगी। इसके लिए जिला प्रषासन तैयारी में जुटा हुआ है। काउंटिंग एजेंट कितने बनेगें इस बारे में न तो उम्मीदवारों को ही पता है और न ही इस बारे में कोई अधिकारी खुलकर बताने को तैयार है। जिसकी वजह से उम्मीदवारों में खासी परेषानी देखने को मिल रही है।
पंचायत समिति पिनगवां के वार्ड से 13 चुनाव लडने वाली साजिदा इब्राहीम ने बताया कि सोषल मीडिया पर चुनाव एजेंट बनाने का फार्म वायरल हो रहा है। इसको लेकर वह पिनगवां पंचायत समिति में काउंटिंग एजेंट बनाने का फार्म लेकर गई तो उन्होने लेने से साफ मना कर दिया। कार्यालय में बेठे कर्मचारियों ने कहा कि अभी उनके पास कोई आदेष नहीं आये हैं जब वह पुन्हाना एसडीएम कार्यालय गई तो वहां भी फार्म लेने से मना कर दिया की उनका फार्म पिनगवां खंड में जमा होगा।
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि पुन्हाना में पंचायत समिति के 30 पद है। तथा जिला परिषद के 19 से 24 वार्ड तक की काउंटिंग पुन्हाना में की जायेगी। उन्होने बताया कि जिला परिषद वार्ड 19 और 24 के कई बूथ पुन्हाना और पिनगवां में है। उन बूथों की गिनती पुन्हाना और पिनगवां में ही होगी। परिणाम कौन घोषित करेगा इस बारे में बाद में बता दिया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि पुन्हाना में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए सात-सात टेबल लगाई जायेगीं। जिला परिषद के सात और पंचायत समिति का एक कांउटिंग एजेंट बन सकता है। कोई भी एजेंट काउंटिंग रूम में मोबाईल, पेन, कागज लेकर नहीं आयेगा बल्कि प्रषासन की ओर से एजेंट को पैंसिल और कागज उलब्ध कराया जायेगा।
क्या कहते हैं डीसी
जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद की काउंटिंग 27 नवंबर को होनी है। उससे पहले सभी खंडो में टेबल और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला परिषद और पंचायत समिति के उम्मीदवारों को सारी प्रक्रिया फोन से दे दी जायेगी। इसलिए उम्मीदवार परेषान ने हों। उन्हें किसी भी किस्म की परेषानी नहीं रहने दी जायेगी। क्योकि फिलहाल प्रषासन काउंटिंग की तैयारियों में जुटा हुआ है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 366
No Comment.