सरपंच की जीत का जष्न मनाने वालों पर हमला, चार घायल
-पुलिस ने 7 महिलाओं सहित 35 के खिलाफ मामला दर्ज
खबरहक़
पिनगवां/मेवात
स्थानीय थाने के गांव हींगनपुर में सरपंच की जीत का जष्न मना रहे लोगों पर हमला कर चार लोगों को घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर सात महिलाओं सहित करीब 35 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने सहित आधा दर्जन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू दी है। घटना 3 नवंबर की है और पिनगवां पुलिस ने 15 नंवबर को मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि गांव हींगनपुर निवासी महबूब पुत्र इलाईबक्स ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी से सरपंच जीता है। जीत की खुषी में सरपंच और अन्य लोग एक वाहन से गांव में ही सम्मान समारोह में जा रहे थे। जब वे गांव के चौक में पहुंचे तो हारने वाले सरपंच के तीन दर्जन लोगों ने जिनमें काफी महिलायें भी षामिल थी। उन्होने लाठी, डंडा और लोहे की रोड़ आदि से हमला कर दिया। जिसमें चार लोग जख्मी हो गये।
जांच अधिकारी का कहना है कि पीडित पक्ष की ओर से मंगलवार को शिकायत दी गई है। जिसपर कार्रवाई करते हुऐ करीब सात महिलाओं सहित 35 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया हैं। मामले ही जांच की जा रही हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.