Khabarhaq

सरपंच की जीत का जष्न मनाने वालों पर हमला, चार घायल -पुलिस ने 7 महिलाओं सहित 35 के खिलाफ मामला दर्ज

Advertisement

सरपंच की जीत का जष्न मनाने वालों पर हमला, चार घायल
-पुलिस ने 7 महिलाओं सहित 35 के खिलाफ मामला दर्ज

खबरहक़
पिनगवां/मेवात
स्थानीय थाने के गांव हींगनपुर में सरपंच की जीत का जष्न मना रहे लोगों पर हमला कर चार लोगों को घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर सात महिलाओं सहित करीब 35 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने सहित आधा दर्जन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू दी है। घटना 3 नवंबर की है और पिनगवां पुलिस ने 15 नंवबर को मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि गांव हींगनपुर निवासी महबूब पुत्र इलाईबक्स ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी से सरपंच जीता है। जीत की खुषी में सरपंच और अन्य लोग एक वाहन से गांव में ही सम्मान समारोह में जा रहे थे। जब वे गांव के चौक में पहुंचे तो हारने वाले सरपंच के तीन दर्जन लोगों ने जिनमें काफी महिलायें भी षामिल थी। उन्होने लाठी, डंडा और लोहे की रोड़ आदि से हमला कर दिया। जिसमें चार लोग जख्मी हो गये।
जांच अधिकारी का कहना है कि पीडित पक्ष की ओर से मंगलवार को शिकायत दी गई है। जिसपर कार्रवाई करते हुऐ करीब सात महिलाओं सहित 35 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया हैं। मामले ही जांच की जा रही हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website