-बिना मान्यता के चल रहा है खानपुरघाटी का सरकारी कन्या हाई स्कूल
-हरियाणा षिक्षा बोर्ड से मान्यता आठवीं तक और पढ़ाई 10वीं तक सीबीएसई की होती है
-एक साल पहले एमएमएस स्कूलों को सरकार ने हरियाणा षिक्षा विभाग में षामिल कर लिया था
-अब से पहले जिले के मेवात मॉडल स्कूलों का संचालन सरकारी संस्था मेवात डव्लपमेंट एजेंसी द्वारा किया जाता था
-एमएमएस के अध्यापकों को अभी तक सरकार का नियुक्ति पत्र नहीं मिला
-एक साल पहले एमएमएस स्कूलों को सरकार ने हरियाणा षिक्षा विभाग में षामिल कर लिया था
-अब से पहले जिले के मेवात मॉडल स्कूलों का संचालन सरकारी संस्था मेवात डव्लपमेंट एजेंसी द्वारा किया जाता था
-एमएमएस के अध्यापकों को अभी तक सरकार का नियुक्ति पत्र नहीं मिला
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
नूंह जिला के खानपुरघाटी गांव स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल पिछले 10 साल से बिना सीबीएसई की मान्यता के चल रहा है। हांलाकि स्कूल को हरियाणा षिक्षा बोर्ड से आठवीं तक मान्यता मिली हुई है लेकिन स्कूल में पढ़ाई केंद्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की दी जा रही है। स्कूल के 9वीं और 10वीं कक्षा के बच्चों का दाखिला अब तक पुन्हाना स्थित मेवात मॉडल स्कूल में होता आ रहा है। हांलाकि हरियाणा सरकार ने मेवात डव्लपमेंट एजेंसी द्वारा संचालित जिले के सभी मेवात मॉडल स्कूलों को हरियाणा षिक्षा विभाग के अधीन करने के आदेष करीब एक साल पहले जारी कर रखे हैं। केवल ड्राईवरों को छोड़कर अभी इन स्कूलों के करीब 326 अध्यापक और अन्य स्टाफ को सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सका है।
फोटो-नूंह जिला के गांव खानपुर घाटी स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल का भवन
आपको बता दें कि खंड पिनगवां के गांव खानपुर घाटी स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। जिसका उद्धघाटन प्रदेष के पूर्व राज्यपाल एआर किदवई ने किया था। नूंह जिला के पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका, नूंह, तावडू, मढ़ी व खानपुर घाटी तथा पलवल जिले के हथीन स्थित स्कूलों का संचालन सरकारी संस्था मेवात डव्लपमेंट एजेंसी द्वारा किया जा रहा था। एमडीए और जिला अधिकारी खानपुरघाटी के कन्या स्कूल को पिछले 10 साल में भी मान्यता नहीं दिला सके हैं जबकि स्कूल में नोर्म के मुताबिक काफी बच्चे होंते हैं और सैंकडों लडकियां स्कूल के होस्टल में रहकर पढ़ाई करती है।
इलाके में फजरूद्दीन सरपंच साकरस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति बिना मंजूरी के अपना स्कूल चलाता है तो विभाग उनके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज करने की धमकी देती हैं जबकि खानपुर घाटी गांव स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल को 10 साल बीत जाने के बाद भी सीबीएसई से मंजूरी न मिलता अधिकारियों की लापरवाही दिखाता हैं। जबकि मेवात डव्लपमेंट एजेंसी का सीईओ जिला उपायुक्त होता है। एमडीए द्वारा संचालित स्कूलों की सोसायटी का चेयरमैन भी जिले का उपायुक्त होता है। लोगों का कहना है जो सरकारी संस्था अपने स्कूल को पिछले 10 साल में भी मान्यता नहीं दिला सकती, अधिकारियों की लापरवाही का इससे बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता। लोगों का कहना है कि खानपपुर घाटी स्कूल की आठवीं कक्षा तक मान्यता तो हरियाणा षिक्षा बोर्ड से और पढ़ाई इसमें सीबीएसई की कराई जाती है, इससे बडी लापरवाही क्या हो सकती है।
इलाके में फजरूद्दीन सरपंच साकरस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति बिना मंजूरी के अपना स्कूल चलाता है तो विभाग उनके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज करने की धमकी देती हैं जबकि खानपुर घाटी गांव स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल को 10 साल बीत जाने के बाद भी सीबीएसई से मंजूरी न मिलता अधिकारियों की लापरवाही दिखाता हैं। जबकि मेवात डव्लपमेंट एजेंसी का सीईओ जिला उपायुक्त होता है। एमडीए द्वारा संचालित स्कूलों की सोसायटी का चेयरमैन भी जिले का उपायुक्त होता है। लोगों का कहना है जो सरकारी संस्था अपने स्कूल को पिछले 10 साल में भी मान्यता नहीं दिला सकती, अधिकारियों की लापरवाही का इससे बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता। लोगों का कहना है कि खानपपुर घाटी स्कूल की आठवीं कक्षा तक मान्यता तो हरियाणा षिक्षा बोर्ड से और पढ़ाई इसमें सीबीएसई की कराई जाती है, इससे बडी लापरवाही क्या हो सकती है।
फोटो-नूंह जिला के गांव खानपुर घाटी स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल का भवन
मेवात मॉडल स्कूल खानपुर घाटी की प्रिंसिपल अनवरी ने बताया कि फिलहाल स्कूल मे करीब 133 लडकियां षिक्षा गृहण कर रही है। उनके पास प्रयाप्त अध्यापक भी नहीं है। उनके स्कूल को अब से पहले तक हरियाणा षिक्षा बोर्ड से आठवीं कक्षा तक मान्यता मिली हुई थी और 9वीं और 10वीं की छात्राओं को दाखिला पुन्हाना स्थित मेवात मॉडल स्कूल में कराते थे और शिक्षा खानपुर घाटी स्कूल में ही दी जाती है। स्कूल में सीबीएसई की पढ़ाई की जाती है। उनका कहना है कि दसवीं तक सीबीएसई से मान्यता लेने के लिए फाईल भेजी हुई है। उम्मीद है जल्द इसकी मंजूरी मिल जायेगी।
ंएसडीए शिक्षा सोसायटी के षिक्षा अधिकारी योगेंद्र का कहना है कि हरियाणा सरकार ने सभी मॉडल स्कूलों को अपने अधीन कर लिया है। लेकिन ड्राईवरों को छोड़कर अभी तक जिले के स्कूलों के करीब 326 स्टाफ को सरकार की ओर से कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। उन्होने माना कि गत वर्ष तक खानपुर घाटी स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल को आठवीं कक्षा तक हरियाणा सरकार से मान्यता मिली हुई है। दसवीं की छात्राओं को पुन्हाना के मेवात मॉडल स्कूल एनरोलमेंट कराकर दसवीं की परीक्षा दिलाई जाती थी जबकि लड़कियों को शिक्षा इसी स्कूल में दी जाती है। उन्होने बताया कि सीबीएससी की मंजूरी के लिए उनके समय फाईल भेज दी थी लेकिन तब से हरियाणा शिक्षा विभाग ने जिले के मेवात मॉडल स्कूलों को अपने अधीन किया है तब से उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी इसे देख रहे हैं।
ंएसडीए शिक्षा सोसायटी के षिक्षा अधिकारी योगेंद्र का कहना है कि हरियाणा सरकार ने सभी मॉडल स्कूलों को अपने अधीन कर लिया है। लेकिन ड्राईवरों को छोड़कर अभी तक जिले के स्कूलों के करीब 326 स्टाफ को सरकार की ओर से कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। उन्होने माना कि गत वर्ष तक खानपुर घाटी स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल को आठवीं कक्षा तक हरियाणा सरकार से मान्यता मिली हुई है। दसवीं की छात्राओं को पुन्हाना के मेवात मॉडल स्कूल एनरोलमेंट कराकर दसवीं की परीक्षा दिलाई जाती थी जबकि लड़कियों को शिक्षा इसी स्कूल में दी जाती है। उन्होने बताया कि सीबीएससी की मंजूरी के लिए उनके समय फाईल भेज दी थी लेकिन तब से हरियाणा शिक्षा विभाग ने जिले के मेवात मॉडल स्कूलों को अपने अधीन किया है तब से उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी इसे देख रहे हैं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 334
No Comment.