Khabarhaq

आफताब अहमद ने ली अधिकारीयों की बैठक, जन स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया जोर

Advertisement

आफताब अहमद ने ली अधिकारीयों की बैठक, जन स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया जोर

यूनुस अलवी

मेवात
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उपनेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने सोमवार को जिले के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग के एस ई कृष्ण दहिया, दीपेंद्र एक्शन, प्रदीप एक्शन व अन्य अधिकारी शामिल थे। विधायक ने अधिकारियों से महाग्राम योजना के बारे में पूछते हुए उसे जल्द पूरा करने का आह्वान किया अधिकारियों ने आफ़ताब अहमद को बताया कि जल्द ही इस परियोजना के टेंडर जारी कर दिए जायेंगे। इस महाग्राम योजना में घासेड़ा, मालब गांव शामिल हैं, इसके अलावा आस पास के गांवों को भी इससे भारी फायदा होगा।

बता दें कि विधायक आफताब अहमद बीते तीन सालों से पानी की आपूर्ति पर लगातार काम कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं।

आफ़ताब अहमद ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आई बी एस संघेल, छपेड़ा में पानी आपूर्ति का मामला उठाते हुए कहा कि इनमें जल्द से जल्द पानी पहुँचाने की वयवस्था की जाए। विधायक ने जिले के आकेड़ा, मालब, सालाहेड़ी, फ़िरोज़पुर नमक, सलम्बा, टाई, निज़ामपुर, अडबर, जोगीपुर, हसनपुर, उदाका, बड़ेलाकि, खानपुर, कोटला, दिहना सहित नूंह में पर्याप्त मात्रा में पानी आपूर्ति के लिए कहा है।
आफ़ताब अहमद ने उजीना दिहाना आदि गाँवों में नए ट्यूबवेल देने व रैनिवेल परियोजना से अधिक पानी देने को कहा है।

नूंह विधायक आफ़ताब अहमद ने मेवली व अन्य गाँवों में नए पानी के चैम्बर्स शुरू करने कि बात कही जिसे अधिकारियों ने पूर्ण करने का आश्वाशन दिया है, विधायक ने अधिकारियों से इलाके कि पानी व्यवस्था व जन सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों को प्राथमिकता से सुलझाया जाए और किसी भी प्रकार कि कोताही न बरती जाए।

आफ़ताब अहमद ने पी डब्लू डी अधिकारियों से कहा कि यूनानी मेडिकल कॉलेज के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का काम किया जाए ताकि इस इदारे का फायदा स्थानीय लोगों को मिल सके।

बी एंड आर के अतिरिक्त मुख्य सचिव से गुड़गांव से अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के रुके हुए काम को शुरू कराने की मांग की है।

आफ़ताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की इलाके की जन समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों की बैठक ली है जिसमें पानी आपूर्ति, सिंचाई, सड़क आदि से जुड़े मुद्दों पर बात हुई और कामों की समीक्षा की है, पूरी कोशिस है कि आम मानस को किसी प्रकार कि दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। सीवरेज व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website