–जिला परिषद और पंचायत समिति कांउटिंग–
-पुन्हाना और पिनगवां के 249 बूथों की गिनती 27 को होगी
-पुन्हाना में 142 और पिनगवां में 107 बूथों की होगी
‘-कांउटिंग के लिए पुन्हाना और पिनगवां में 14-14 टेबल लगाई जायेंगी
–
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को कांउटिंग का बेसबरी से इंतजार है। आगामी 27 नवंबर को वोटों की गिनती होने जा रही है। जिसकी जिला प्रषासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। पुन्हाना और पिनगवां में कुल 249 बूथ है। जिनमें पुन्हाना के 6 जिला पार्षदों के 142 बूथों की आटीआई पुन्हाना और पिनगवां खं डमें सात पार्षदों के 107 बूथों की गिनती आईटीआई पुन्हाना में होगी। कांउटिंग के लिए पुन्हाना और पिनगवां में 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। फिलहाल काउंटिंग एजेंट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। काउंटिंग 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से षुरू होगी। पिनगवां में आठ और पुन्हाना में 11 राउंड में वोटों की गिनती की जायेगी।
पिनगवां ITI में 8 राउण्ड में होगी गिनती
जिला प्रषासन द्वारा जारी डाटा के अनुसार पिनगवां में पहले राउंड में जिला परिषद वार्ड 19 के बूथ नंबर 1, 2, 7, 8, 9, वार्ड 24 के बूथ नंबर 11, 14 और वार्ड 25 के 3, 4, 5, 6, 10, 12, 13 की गिनती होगी। रांउड दो में वार्ड 19 के 22, 23, वार्ड 24 के 15 से 19 तक और वार्ड 25 के 20, 21, 24, 25, 26 बूथों की गिनती होगी। वहीं राउंड तीन में वार्ड 19 के बूथ नंबर 32 से 42 तक तथा वार्ड 25 के 29 से 31 तक गिनती होगी। इसी तरह राउंड चार में वार्ड 25 के 43 से 56 तक की गिनती होगी। राउंड 5 में वार्ड 18 के बूथ नंबर 57 से 70 तक और राउंड 6 में वार्ड 18 के बूथ 71 से 82 तक तथा वार्ड 12 के 83 0 84 की गिनती होगी। रांउड 7 में वार्ड 13 के 85 व 90 से 98 तक तथा वार्ड 13 के बूथ नंबर 86 से 89 तक वहीं राउंड नंबर 8 में वार्ड 13 के बूथ नंबर 99, 100, वार्ड 12 के 1101, 102 और वार्ड 11 के 103 से 107 तक गिनती की जायेगी।
—
पुन्हाना में 11 राउंड में होगी गिनती
जानकारी के अनुसार पुन्हाना में पहले राउंड में जिला परिषद के वार्ड नंबर 23 के 1 से 4 व 7 से 10 तक तथा वार्ड 24 के 5, 6, और 11 से 14 तक गिनती होगी। वहीं राउंड दो में वार्ड 23 के 19 से 28 बूथ तक तथा वार्ड 24 के 15 से 18 तक गिनती होगी। राउंड तीन में 23 वार्ड के 29 और 32 से 41 तथा वार्ड 24 के 30, 31 और 42 बूथ की गिनती होगी। राउंड चार में वार्ड 24 के 43, 44, 45, 48, 49, 50, वार्ड 19 के 46, 47, 51, 56 तथा वार्ड 20 के 52 से 55 तक बूथों की गिनती होगी। राउंड 5 में जिला परिषद 19 के 57 से 60 तक तथा वार्ड 20 के 61 से 70 तक तथा राउंड 6 में वार्ड 20 के 71, 72, 74 से 79 तक व 82 से 84 तक वार्ड 21 के 73, 80, 81 नंबर बूथों की गिनती होगी। राउंड सात में वार्ड 20 के बूथ नंबर 85, 86 और वार्ड 21 के 87 से 98 तक बूथ षामिल होंगें। रांउड आठ में वार्ड 21 के 99 से 101 तक और 104 से 112 तथा वार्ड 22 के 102, 103 की गिनती होगी। जबकि राउंड 9 में वार्ड 22 के बूथ नंबर 113 से 126 तक, राउंड 10 में वार्ड 22 के 127 से 140 और राउंड 11 में जिला परिषद नंबर 22 के बूथ नंबर 141 और 142 की आखिर में गिनती की जायेगी।
No Comment.