– मेवात दंगे, अपराध का नहीं बल्कि मोहब्बत का, खुदा की इबादत के रास्ते पर चलने वाला इलाका है-आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार
-वतन से मोहब्बत कार्यक्रम में भाग लेने मेवात पहुंचे
-भाजपा नेत्री नोक्षम चौधरी ने किया प्रोग्राम का आयोजन
यूनुस अलवी
नूंह -हरियाणा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार मंगलवार को नूंह ज़िला के गांव नीमका पहुंचे। इस मौके उन्होंने वतन से मोहब्बत कार्यक्रम में भाग लिया। प्रोग्राम का आयोजन भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवम पुन्हाना से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी नोक्षम चौधरी ने किया। प्रोग्राम में मौजूद लोगों से इंद्रेश कुमार ने अंग्रेजी में भारत मां जी जय के नारे लगवाए।
हुब्बल वतनी, लव जिहाद पर और मेवात के बारे में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहीं बड़ी बात, जरूर सुने।
रिपोर्ट यूनुस अल्वी पत्रकार
इस कार्यक्रम में जिले भर के कई दर्जन नवनिर्वाचित सरपंचों को भी सम्मानित किया गया। नीमका गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने शिरकत की। नौक्षम चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ जुटाई गई। कार्यक्रम में खास बात यह रही कि भले ही मुस्लिम समाज और भाजपा – आर एस एस की आपसी में दूरी मानी जाती रही हो लेकिन इसमे मुस्लिम समाज के लोगों ने ही नहीं बल्कि मुस्लिम उलेमाओं ने भी शिरकत की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आजादी से पहले दिल्ली पर अंग्रेजों की हुकूमत थी। जिस को उखाड़ फेंकने में हिंदुस्तान के लोग लगे थे। उन्होंने कभी मेवात के क्षेत्र को विकसित करना तो दूर इसका सामान्य विकास भी नहीं किया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि इसको अपराध जगत का मालिक बनाया, इसलिए मेवात की अपराधी छवि की कसूरवार पूर्णतया अंग्रेज हुकूमत रही है। उन्होंने कहा कि आजादी मिली, मेवात के लोग आगे आए। पहले 50 – 55 साल जिस देश के ऊपर हुकूमत जिन भी पार्टियों की रही। उन्हीं पार्टियों के नुमाइंदे यहां से एमपी, एमएलए बनते रहे।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर मेवात का नक्शा बदलना है तो केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार आने के बाद कुछ तब्दीलियां की उम्मीद बनने के रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए जनता से अपील की है तथा सरकारों से भी अपील की है कि मेवात दंगे का, अपराध का नहीं। यह तो मोहब्बत का, खुदा की इबादत के रास्ते पर चलने वाला इलाका है। आरएसएस नेता ने कहा कि अब इसको ऐसा इलाका बनाएंगे और सरकार उसमें रोलप्ले करेगी। नुमाइंदे किसी भी पार्टी के चुने गए हैं, किसी भी पार्टी से उपर हिंदुस्तान या बेहतर मेवात बनाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं यकीन व भरोसा दिलाता हूं कि सरकार उनको निराश नहीं होने देगी। इंद्रेश कुमार ने कहा कि रोजगार, अमन व शांति के लिए काम करना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर कोई शुक्रवार के दिन पत्थर बरसाता है। शुक्रवार को इबादत का दिन होता है। यह बड़ा गुनाह है। इसी तरह सर तन से जुदा का नारा लगाना। किसी के भी मजहब से खिलवाड़ करना है। उन्होंने उपरोक्त बातें नेताओं के भड़काऊ बयान देने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहे।
आरएसएस नेता ने कहा कि भारत दंगा वाला नहीं भाईचारा वाला मुल्क बनेगा। नफरत वाला नहीं बनेगा। आपस में प्यार वाला व इज्जत वाला मुल्क बनेगा। गौ हत्या रोकने के नाम पर गौ रक्षक दलों की गुंडागर्दी पर तिलमिला आरएसएस नेता ने पत्रकार को ही जहन ठीक करने की नसीहत दी। पत्रकार ने सवाल किया था कि गौ हत्या के लिए प्रदेश में कड़ा कानून है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ संगठनों से जुड़े लोग खुलेआम घरों में गुंडागर्दी करते हैं। लोगों को मारते पीटते हैं। इस बात पर उनके चेहरे का रंग बदल गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े इंद्रेश कुमार ने भाषण में तो मेवात डेरी का जिक्र लोगों से कर दिया, लेकिन जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि मेवात डेयरी में सरकार का क्या योगदान रहेगा तो उन्होंने कहा कि अभी तो बच्चा पैदा भी नहीं हुआ है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है। इलाके की जनता अगर इसमें आगे आती है तो सरकार भी इसको जरूर मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने पहल का रास्ता खोलने का आह्वान जनता से किया है। मीडिया से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बात को लोगों को जागृत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि इंकलाब लाने के लिए शुरुआत के कदम मजबूती से बढ़ाया जाए। मंगलवार को आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार नूंह जिले के नीमका गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
No Comment.