Khabarhaq

DC ने जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग में किया बड़ा बदलाव अब ऐसे होंगी काउंटिंग देखे रिपोर्ट

Advertisement

अब जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग वार्ड वाईज होगी।
-पहले बूथ वाईज कांउटिंग कराने के लिए थे आदेष
-जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों ने बूथ वाईज गिनती का किया था विरोध
-नूंह जिला में कुल 25 जिला पार्षद चुने जाने हैं
-नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है।

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात 
जिला प्रषासन ने अब जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग वार्ड वाईज कराने का फैंसला लिया है। पहले बूथ वाईज कांउटिंग कराने के आदेष आदेष दिये थे। जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों ने बूथ वाईज गिनती का किया विरोध करने के बाद जिला उपायुक्त ने यह निर्णय लिया है। जिससे जिला परिषद और पंचायत समिति उम्मीदवारों में खुषी की लहर है। नूंह जिला में कुल 25 जिला पार्षद और करीब 200 पंचायत समिति के सदस्य चुने जाने हैं। नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है। जिनकी गिनती 27 नवंबर को सुबेह सात बजे से खंड स्तर पर षुरू होगी। सभी खंडों में 14/14 टेबल लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार नूंह जिला में जिला परिषद और पंचायत समिति का 30 अक्तुबर को चुनाव हुआ था। प्रदेष में आखरी चुनाव 25 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। प्रदेष भर में 27 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की गिनती होगी। नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका में 117, खंड इंडरी में 88, नगीना खंड मंें 97, नूंह खंड में 123, पिनगवां खंड में 107, पुन्हाना खंड में 142 और तावडू खंड में 120 पोलिंग बूथों सहित कुल 794 बूथ है।
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि पहले जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की गिनती बूथ वाईज की जा रही थी। जिससे एक जिला पार्षद का रजल्ट कई-कई राउंड में आ रहा था। इससे चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को भी परेषानी हो रही थी। आज आधा दर्जन उम्मीदवार उनसे और जिला उपायुक्त ने मिलकर बूथ की बजाये वार्ड वाईज गिनती करने का आग्रह किया था। अब जिला उपायुक्त ने इसके आदेष कर दिये है। उन्होने बताया कि सभी खंडों में 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई गई है। सबसे पहले जिला पार्षद और बाद में पंचायत समिति के सदस्यों की काउंटिंग वार्ड के हिसाब से की जायेगी

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website