अब जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग वार्ड वाईज होगी।
-पहले बूथ वाईज कांउटिंग कराने के लिए थे आदेष
-जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों ने बूथ वाईज गिनती का किया था विरोध
-नूंह जिला में कुल 25 जिला पार्षद चुने जाने हैं
-नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है।
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
जिला प्रषासन ने अब जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग वार्ड वाईज कराने का फैंसला लिया है। पहले बूथ वाईज कांउटिंग कराने के आदेष आदेष दिये थे। जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों ने बूथ वाईज गिनती का किया विरोध करने के बाद जिला उपायुक्त ने यह निर्णय लिया है। जिससे जिला परिषद और पंचायत समिति उम्मीदवारों में खुषी की लहर है। नूंह जिला में कुल 25 जिला पार्षद और करीब 200 पंचायत समिति के सदस्य चुने जाने हैं। नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है। जिनकी गिनती 27 नवंबर को सुबेह सात बजे से खंड स्तर पर षुरू होगी। सभी खंडों में 14/14 टेबल लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार नूंह जिला में जिला परिषद और पंचायत समिति का 30 अक्तुबर को चुनाव हुआ था। प्रदेष में आखरी चुनाव 25 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। प्रदेष भर में 27 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की गिनती होगी। नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका में 117, खंड इंडरी में 88, नगीना खंड मंें 97, नूंह खंड में 123, पिनगवां खंड में 107, पुन्हाना खंड में 142 और तावडू खंड में 120 पोलिंग बूथों सहित कुल 794 बूथ है।
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि पहले जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की गिनती बूथ वाईज की जा रही थी। जिससे एक जिला पार्षद का रजल्ट कई-कई राउंड में आ रहा था। इससे चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को भी परेषानी हो रही थी। आज आधा दर्जन उम्मीदवार उनसे और जिला उपायुक्त ने मिलकर बूथ की बजाये वार्ड वाईज गिनती करने का आग्रह किया था। अब जिला उपायुक्त ने इसके आदेष कर दिये है। उन्होने बताया कि सभी खंडों में 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई गई है। सबसे पहले जिला पार्षद और बाद में पंचायत समिति के सदस्यों की काउंटिंग वार्ड के हिसाब से की जायेगी
No Comment.