महिला के तीसरे बच्चे को भी हकीम ने मंद बुद्वि बताया था, तभी से वह डिप्रेशन में थी।
-कुंडे में गिरने से तीन बच्चों की मौत पर पुलिस ने मां पर किया हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज।
-विकलांग बच्चे खुद कुंडे में नहीं गिर सकते
-पुलिस ने एफएसएल के डाक्टर की राय पर महिला के खिलाफ हत्या और आत्म हत्या का किया मुकदमा दर्ज
-महिला के पति ने अक्षमात घटना बताते हुऐ कार्रवाई ने करने की पुलिस को दी थी शिकायत
-महिला के तीन बच्चे थे मंदबुद्वि, उसी से परेशान थी
फोटो–पानी के कंुडे में निकाले के बाद तीनों मासूम बच्चे
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह शहर से सटे गांव खेडला नूंह में 22 नवंबर को घर में बने पानी के कुंडे में डूबने से तीन बच्चों की मौत से अब पर्दा धीरे-धीरे उठने लगा हैं। मृतक बच्चों के पिता ने जहां बच्चों की मौत को एक अकस्मात घटना बताते हुऐ कार्रवाई न करने की पुलिस को शिकायत दी थी वहीं पुलिस ने जब एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया तो मौके से अलग ही सुराग मिले। गुप्त सूत्रों से मिले सुराग और एफएसएल टीम के डाक्टर विनोद सिंह फोरेंसिक विशेषज्ञ की राय पर पुलिस ने महिला पर अपने तीन बच्चों की हत्या करने और आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर गहराई से जांच षुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को गांव खेडला नूंह में षबाना 10 साल, मोहम्मद साद 8 साल व इकरा 4 माह सहित तीन बच्चों कुंडा में गिरने से मौत होने और उनके बचाने में उनकी मां भी कुडे में गिरने का मामला सामने आया था। इस बारे में महिला के पति आरिफ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसके दो बच्चे मंदबुद्धि हैं जो खेलते हुऐ घर में बने पानी के कुंडे में गिरने से मौत हो गई जबकि उनकी मां भी उनको बचाने में गिर गई। जो अस्पताल में भर्ती है।
उन्होने बताया कि थाने में रपट लिखकर पलवल से डाक्टर विनोद सिंह के नेतृत्व में एफएसल की टीम को साथ लेकर सब इंस्पेक्टर भरत सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उनहोने बताया कि एफएसएल की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया तो उन्होने माना की मामला संदिग्ध है जो पहली नजर में 50 फीसदी ही दुर्घटना का मामला लगता हैं।
उन्होने बताया कि जब पुलिस टीम जांच कर रही थी तबी एक गुप्त सूत्र ने सब इंस्पेटर भरत सिंह को गांव से बहार ले जाकर बताया कि आरिफ के चार बच्चे है। जिनमें से शबाना और साद मंदमुद्वि हैं तथा लडकी शबाना पैरो से अपाहिज थी और इकरा मात्र 4 माह की थी। सूत्रों ने पुलिस को बताया कि बच्चों की मा सकूनत 5/7 दिन पहले हथीन में एक दिलावर नाम के हकीम के पास गई थी जिसने 4 माह की बच्ची को भी मंदबुद्धि बताया था। सकूनत तभी से काफी परेशान थी। महिला ने परेशान होकर जहां तीन बच्चो की हत्या कर दी और खुद ने भी आत्म हत्या करने के लिए कंुडे में कूद गई। पुलिस को गुप्त सूत्रों ने बताया कि बच्चे खुद आत्म हत्या नहीं कर सकते क्योंकि बच्चे विकलांग के साथ-साथ कंुडा पर दो सीडियां से चढना पडता है और कुंडा मात्र डेढ़ फीट खुला है। 4 माह की बच्ची तो किसी भी कीमत पर खुद नहीं गिर सकती।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल हत्या और आत्म हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जैसी ही मेडिकल रिपोर्ट आयेगी उसी के तहत कार्रवाई की जांयेगी।
No Comment.