गबन और धोखाधड़ी के आरोप में बीडीपीयो व बैंक अधिकारियों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
: मनरेगा योजना के तहत कैटल शैड में पाया गया करीब 10 लाख रुपये का घोटाला।
: मृत लोगों के नाम भी ली गई थी मजदूरी की राशि।
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
पलवल जिला के बाद अब नूंह जिला में भी मनरेगा योजना में फैले भ्रष्टाचार व घोटालों परत अब खुलने लगी है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रेवाड़ी की टीम ने गांव सुनेहड़ा में कैटल शैड निर्माण में हुऐ करीब दस लाख रुपयों के घोटाला का पर्दाफास करते हुऐे बिछौर थाने में पुन्हाना के खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी दिगंबर, कापरेटिव बैंक पुन्हाना के मैनेजर मुबीन, खजांची हनीफ, एबीपीओ संजय, एबीपीओ अरशद, जेई अजमत, सहायक लेखाकार विपिन कुमार, मैट अनीश निवासी सुनहेड़ा, जफर अब्बास ग्राम सचिव सुनेड़ा, अरशद सहायक लेखाकार, प्रोपराईटर सिंगारिया ट्रैडर्स के अंजूम खान निवासी जैवंत सहित 13 के खिलाफ आपस में मिलीभगत कर गबन व धोखाधड़ी करने की धारा 420, 406, 409, 465, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उडऩदस्ते की बड़ी कार्रवाई के बाद पंचायत विभाग में हडकंप मच गया है। अभी तो मेवात के सैकड़ों ग्राम ऐसे गांव है जिनमे मनरेगा योजना में करोडों रूपये घोटाला के आरोप लगते रहे है। सीएम फलाईग की इस कार्रवाई से अब लोगो को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जगने लगी है। इस कार्रवाई के बाद दबे हुऐ मामले अब सामने आने लगेंगें।
क्या कहते है मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के डीएसपी
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सुनेहड़ा गांव में कैटल शैड में घोटाला करने के आरोप की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच का जिम्मा रेवाड़ी टीम को सौंपा गया था। जांच में कैटल शैड के बिलों व एमबी से लेकर मौके पर बने हुए कैटल शैडों में भी भारी अनियमितताएं के साथ-साथ करीब 10 लाख रुपये का गबन पाया गया है। इतना ही नहींे जांच में पाया गया है कि मृत लोगों के नाम पर मजदूरी दिखाकर बैंक के मैनेजर से मिलीभगत कर फर्जी खाते खोलकर मजदूरी की राशि निकाल ली गई। मृत लोगों को मजदूर दिखाकर उनकी मस्टरोल जारी की गई। जांच में काफी गडबड पाई गई है। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
Mewat में दस लाख के मनरेगा घोटाला में BDPO, ABPO, बैंकमेनेजर, JE, ग्राम सचिव सहित 13 पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत FIR दर्ज, घोटालबाज जल्द होंगे स्लाखो के पीछे
आपको बता दें कि सीएम फलाई द्वारा की गई जांच में पाया कि बैंक से प्राप्त रिकॉर्ड अनुसार शिकायतकर्ता मकसूद व उसकी पत्नी हंसिरा की मजदूरी की राशि खाता नंबर में डाली जानी पाई गई यह खाता दी गुड़गांव सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा पुनहाना में हरि ओम पुत्र श्री चंद निवासी गुलालता के नाम खुला हुआ है। जिसको शामिल जांच किया गया जिसने अपने कथन में कहा कि वह खाता उसके द्वारा नहीं खुलवा गया और ना ही उसने इस खाते से कोई राशि निकाली है। मकसूद मजदूरी की राशि खाता गुड़गांव सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा पुनहाना में बलराज निवासी गुलालता के नाम से खुला हुआ है इस प्रकार जॉब कार्ड जो यूनुस निवासी सुनहेडा के नाम से बना हुआ है जिसका खाता गुडगांव बैंक में मोहसिन निवासी पटाकपुर के नाम खुला हुआ है। इसे काफी खाते हे जिनका जॉब कार्ड किसी का और बैंक में खाता किसी के नाम हे।
इसके अलावा जांच में यह भी पाया की मुबीन पुत्र नबाब निवासी सुनेडा की मृत्यु हो 14सितंबर 2021को चुकी है जबकि उसके बैंक खातों में मनरेगा की मजदूरी की राशि पाई गई है इसका जॉब कार्ड बना हुआ है।
सीएम फ्लाइंग को जांच के दौरान पाया की अजमत जेई ने गांव सुनेड़ा में बने केटल शेड के संबंध में एमबी भरी हुई हे जिसके पेज नाम 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 नंबर पर कार्य विवरण दर्शाया हुआ था जबकि पेज नंबर 6,7, 15,16,17,18 खाली छोड़ कर उनमें कोई विवरण नहीं दर्शाया हुआ था जबकि खंड विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार एम बी के पेज नंबर 6,7,15,16,17 और 18 पर कार्य विवरण दर्शाया हुआ हैं। इससे साफ जाहिर होता है की मापक पुस्तिका v खरीद फरोख्त बिलों के साथ छेड़ छाड़ की गई हे। सुनेडा गांव में 82केटल शेड पूरा न करके उनको रिकॉर्ड में पूरा बना दिखा दिया गया हे।
क्या कहते हैं DSP
शमशेर सिंह, डीएसपी पुन्हाना ने बताया की मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के अधिकारी की शिकायत पर पुन्हाना के खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी, बैंक अधिकारी सहित करीब 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, मिलीभगत सहित अन्य धाराओं के तहत बिछौर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दे ये तो सीएम फलाइंग की अभी शुरुआत की जांच हे एक सुनहेड़ा ही नही न जाने कितने गावो में इन घोटाले की परतें खुलेंगे। इसका आपको और हमको इंतजार करना पड़ेगा। सभी दर्शकों से एक अपील हैं अगर आपके गांव में कोई भी किसी भी किस्म का घोटाला हुआ हे आप हमे भी अपनी शिकायत तथ्यों के साथ दे सकते हे। जिनको हम मीडिया में उठाकर सरकार तक आपकी बात को पहुंचा सकते हे।
No Comment.