जज शिवानी के इंतकाल से उनके पैत्रिक गांव में शोक की लहर
-नूंह अदालत में वर्क रखा सस्पेंड
-जज सिवानी पुन्हाना के बिछौर गांव की रहने वाली थी
फोटो- नूंह अदालत में वर्क सस्पेंड कर श्रद्धांजली देते वरिष्ठ वकील
फोटो-फाईल फोटो सिवानी न्यायिक अधिकारी प्रथम श्रेणी गुरुग्राम
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
नूंह जिला के खंड पुन्हाना के गांव बिछौर की रहने वाली एंव गुरूग्राम में बतौर न्यायिक अधिकारी प्रथम श्रेणी के पद पर कार्यत शिवानी की अचानक मौत से जहां उनके पैत्रिक गांव में षोक की लहर दौड़ गई है वहीं नूंह जिला बार एसोसिएषन की ओर षुक्रवार को अदालत में वर्क सस्पेंड रखा गया था उनको श्रद्धांजली दी गई।
नूंह बार एसोसिएषन के पूर्व प्रधान ताहिर हुसैन रूपडिया ने बताया कि षिवानी मेवात जैसे पिछड़े इलाके से सम्बंध रखती थी। वह कोरोना काल में फिरोजपुर झिरका में बतौर जज कार्यत रही थी। वह अच्चे और मिलनसार थी। उनकी अचानक मौत से वकीलों में षोक की लहर है।
फिरोजपुर झिरका बार के सदस्य और एमिनेंट पर्सन सीएम विंडो इंचार्च व गांव बिछौर निवासी परशुराम पंडित ने बताया कि षिवानी गांव बिछौर में आठवीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ी थी। उनकी मां गांव के ही स्कूल से चार साल पहले ही बतौर प्रिंसिपल सेवानिवृत हुई है। षिवानी के पिता मूलरूप बिछौर गांव के रहने वाले हैं। वह भी एक ऐडवोकेट हैं जो फिलहाल कोसी कलां में रह रहे हैं और छाता में वकालत करते हैं। परषुराम ने बताया कि षिवानी, गांव इंदाना निवासी लियाकत खान एडवोकेट और उसने एलएलबी की डिग्री बीएसए कॉलेज मथुरा से एक साथ प्राप्त की थी। षिवानी उनकी सहपाठी रही है तथा वह बेहद ही मिलनसार और मेहनती थी। फिलहाल वह गुरुग्राम में बतौर जेएमआईसी तैनात थी। उनके गांव में षिवानी की मौत से बड़ा दुख है। उन्होने बताया कि उनकी माता अनिता देवी जोकि सेवानिवृत मुख्य अध्यापिका हैं जो 4 साल पहले रिटायर बिछोर स्कूल से हुई थी।
षिवानी की मौत पर बिछौर गांव के प्रमुख व्यक्ति अजमत जैलदार, रफीक एडवोकेट, बीर सिंह सरपंच, दीना सरपंच, परशुराम एडवोकेट, अमजद नवलगढ़ ,बंसीलाल गोयल,पूर्व सरपंच नारायण सिंह बिछोर आदि ने षोक व्यक्त करते हुऐ कहा कि षिवानी उनके गांव की षान थी। उनकी अचानक मौत से गांव में एक सदमा पहुंचा हैं वह मात्र 30 वर्ष की थी।
No Comment.