भिवानी रैली में आकर हरियाणावी लगाएंगे जेजेपी द्वारा किए विकास कार्यों पर अपनी मोहर:जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन*
*मेवात प्रभारी हर्ष कुमार व सहप्रभारी योगेश हिलालपुरिया मेवात के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे शनिवार को बैठक*
यूनुस अलवी
मेवात
जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी अपने स्थापना दिवस को भिवानी में जन सम्मान रैली के रूप में मना रही है। जिसमें लाखों की संख्या में प्रदेश के लोग शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि हरियाणा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विकास की झड़ी लगाई हुई है। पिछले तीन वर्षों में गठबंधन सरकार में भागीदार बन उन्होंने हरियाणा राज्य में प्रत्येक वर्ग, क्षेत्र के लिए विकास कार्य किए है। अब भिवानी में होने वाली पार्टी की जन सम्मान रैली में आगामी दो वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार कानून जननायक ताऊ देवीलाल द्वारा लागू की गई बुढ़ापा पेंशन की तरह ऐतिहासिक साबित होगा। वही राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्षों में किसानों के हित में निरंतर कार्य किया है।
हरियाणा सरकार ने देशभर में सबसे ज्यादा फसलों की एमएसपी पर खरीद की है और उसका भुगतान तुरंत ही सीधा किसानों के खातों में किया गया। इस बार किसानों को उनकी फसल का मात्र 72 घंटे में 12000 करोड रुपए भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि जिला मेवात में रैली प्रभारी के तौर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व सह प्रभारी के तौर पर योगेश हिलालपुरिया को नियुक्त किया है। जोकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,जिला प्रभारी पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद व मेवात जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, प्रदेश महासचिव एडवोकेट जावेद खान,वरिष्ठ नेता अमन अहमद, वरिष्ठ नेता तैयब हुसैन घासेडिया, युवा प्रधान वसीम अहमद सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं, हल्का प्रधानों व पदाधिकारीगण के साथ रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचाने के लिए जिला कार्यालय नूंह पर शनिवार को बैठक करेंगे।9 दिसंबर को भिवानी में जेजेपी रैली को सफल बनाने के लिए जेजेपी नेता लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं।वो सक्रिय कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सख्या में लोगों को साथ लेकर 9 दिसंबर को भिवानी रैली में पहुंचने अपील भी कर रहे है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 887
No Comment.