Khabarhaq

संविधान दिवस पर एसपी वरुण सिंगला ने पुलिस अधिकारियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ दिलाई

Advertisement

संविधान दिवस पर एसपी वरुण सिंगला ने पुलिस अधिकारियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ दिलाई

*नूंह । जिला नूंह पुलिस ने जिला कार्यालय एवं थाना व चौकी स्तर पर भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ, साथ मनाया गया संविधान दिवस ।

 *संविधान से ही देश की पहचान होती है:- पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ।* 

यूनुस अल्वी

नूंह, 26 नवंबर .2022

संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने कहा कि किसी भी देश का संविधान उसकी पहचान होती है । उन्होंने कहा कि सविंधान ही किसी भी देश का राजनैतिक व सामाजिक व्यवस्था का बुनियादी ढांचा निर्धारित करता है, जिसके तहत उसकी जनता शासित होती है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सविंधान राज्य की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका जैसे प्रमुख अंगों की स्थापना करता है और उसकी शक्ति की व्याख्या करता है तथा उनके दायित्वों का सीमांकन करता है ।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि संविधान उनके संस्थापकों एवं निर्माताओं के आदर्शों व सपनों के मूल्यों का दर्पण होता है । उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की ओर से संविधान पारित किया गया, जिन्हें भारतीय लोकतंत्र का आधार कहा जाता है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारत में नए गणराज्य के संविधान का शुभारंभ 26 जनवरी 1950 को हुआ था और भारत अपने लंबे इतिहास में प्रथम बार एक आधुनिक संस्थागत ढांचे के साथ पूर्ण संसदीय लोकतंत्र बना । भारतीय संविधान में देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्राप्त हैं ।

इस कड़ी में आज जिला पुलिस द्वारा लघु सचिवालय नूंह की तृतीय मंजिल पर स्थित जिला पुलिस कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया ।

श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने भारतीय संविधान के निर्माण दिवस के मौके पर भारतीय संविधान उद्देशिका पढऩे के बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य स्टाफ को सविंधान के प्रति सत्य व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई ।

इसके अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर जिला नूंह पुलिस के प्रत्येक थाना / स्टाफ एवं चौकी स्तर पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली गई ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website