संविधान दिवस पर एसपी वरुण सिंगला ने पुलिस अधिकारियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ दिलाई
*नूंह । जिला नूंह पुलिस ने जिला कार्यालय एवं थाना व चौकी स्तर पर भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ, साथ मनाया गया संविधान दिवस ।
*संविधान से ही देश की पहचान होती है:- पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ।*
यूनुस अल्वी
नूंह, 26 नवंबर .2022
संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने कहा कि किसी भी देश का संविधान उसकी पहचान होती है । उन्होंने कहा कि सविंधान ही किसी भी देश का राजनैतिक व सामाजिक व्यवस्था का बुनियादी ढांचा निर्धारित करता है, जिसके तहत उसकी जनता शासित होती है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सविंधान राज्य की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका जैसे प्रमुख अंगों की स्थापना करता है और उसकी शक्ति की व्याख्या करता है तथा उनके दायित्वों का सीमांकन करता है ।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि संविधान उनके संस्थापकों एवं निर्माताओं के आदर्शों व सपनों के मूल्यों का दर्पण होता है । उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की ओर से संविधान पारित किया गया, जिन्हें भारतीय लोकतंत्र का आधार कहा जाता है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारत में नए गणराज्य के संविधान का शुभारंभ 26 जनवरी 1950 को हुआ था और भारत अपने लंबे इतिहास में प्रथम बार एक आधुनिक संस्थागत ढांचे के साथ पूर्ण संसदीय लोकतंत्र बना । भारतीय संविधान में देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्राप्त हैं ।
इस कड़ी में आज जिला पुलिस द्वारा लघु सचिवालय नूंह की तृतीय मंजिल पर स्थित जिला पुलिस कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया ।
श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने भारतीय संविधान के निर्माण दिवस के मौके पर भारतीय संविधान उद्देशिका पढऩे के बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य स्टाफ को सविंधान के प्रति सत्य व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई ।
इसके अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर जिला नूंह पुलिस के प्रत्येक थाना / स्टाफ एवं चौकी स्तर पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली गई ।
No Comment.