25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत रविवार को खुलेगी
-जिला पार्षद का डीसी और पंचायत समिति सदस्य की जीत की घोषणा खंड के रिटर्रिंग अधिकारी करेगें।
-जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों की गिनती खंड स्तर पर सुबेह आठ बजे से षुरू होगी
-जिले में पहले जिला परिषद और बाद में पंचायत समिति की काउंटिंग षुरू होगी।
-नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है। जिनके लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई गई हैं।
फोटो–पुन्हाना के आइटीआई हॉल में काउंटिंग के लिए बनाया गया रूम
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
जिला प्रषासन ने जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। नूंह जिला के 25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत रविवार को खुलेगी। उम्मीदवार 30 अक्तुबर से ही इसका इंतजार कर रहे थे। जिला पार्षद का जिला उपायुक्त एंव रिटर्निंग अधिकारी नूंह और पंचायत समिति सदस्य की जीत की घोषणा खंड स्तर पर नियुक्त रिटर्रिंग अधिकारी करेगें। जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों की गिनती खंड स्तर पर सुबेह आठ बजे से षुरू होगी वहीं जिले में पहले जिला परिषद और बाद में पंचायत समिति के वार्डो की काउंटिंग षुरू होगी। नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है। जिनके लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई गई हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार ने बताया कि नूंह जिला के 25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति के सदस्यों के बूथों की गिनीत रविवार सुबह आठ बजे से षुरू कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि खंड स्तर पर होने वाली गिनती जिला परिषद के वार्डो के हिसाब से होगी। उनहोने बताया कि जिन उम्मीदवारों का वार्ड दो या तीन खंड में हैं उनकी उसी खंड में गिनती होगी। रिटर्निंग अधिकारी एंव उपायुक्त नूंह जिला परिषद के सभी सदस्यों के निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट नूंह से जारी करेगें। वहीं पंचायत समिति के सदस्यों का निर्वाचन सर्टिफिकेट मौके पर ही पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी कर दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार नूंह जिला में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 30 अक्तुबर को चुनाव हुआ था। प्रदेष में आखरी चुनाव 25 नवंबर को समाप्त होने चुके है। नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका में 117, खंड इंडरी में 88, नगीना खंड मंें 97, नूंह खंड में 123, पिनगवां खंड में 107, पुन्हाना खं डमें 142 और तावडू खंड में 120 पोलिंग बूथों सहित कुल 794 बूथ है। जिले से जिला परिषद के 25 सदस्य और पंचायत समिति फिरोजपुर झिरका से 28, इंडरी से 20, नगीना से 23, नूंह से 30, पिनगवां से 28, पुन्हाना से 30 और तावडू से 29 पंचायत समिति सदस्य चुने जाने हैं।
No Comment.