Khabarhaq

25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत रविवार को खुलेगी -जिला पार्षद का डीसी और पंचायत समिति सदस्य की जीत की घोषणा खंड के रिटर्रिंग अधिकारी करेगें।

Advertisement

25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत रविवार को खुलेगी
-जिला पार्षद का डीसी और पंचायत समिति सदस्य की जीत की घोषणा खंड के रिटर्रिंग अधिकारी करेगें।
-जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों की गिनती खंड स्तर पर सुबेह आठ बजे से षुरू होगी
-जिले में पहले जिला परिषद और बाद में पंचायत समिति की काउंटिंग षुरू होगी।
-नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है। जिनके लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई गई हैं।

फोटो–पुन्हाना के आइटीआई हॉल में काउंटिंग के लिए बनाया गया रूम

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
जिला प्रषासन ने जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। नूंह जिला के 25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत रविवार को खुलेगी। उम्मीदवार 30 अक्तुबर से ही इसका इंतजार कर रहे थे। जिला पार्षद का जिला उपायुक्त एंव रिटर्निंग अधिकारी नूंह और पंचायत समिति सदस्य की जीत की घोषणा खंड स्तर पर नियुक्त रिटर्रिंग अधिकारी करेगें। जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों की गिनती खंड स्तर पर सुबेह आठ बजे से षुरू होगी वहीं जिले में पहले जिला परिषद और बाद में पंचायत समिति के वार्डो की काउंटिंग षुरू होगी। नूंह जिला में कुल 794 पोलिंग बूथ है। जिनके लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई गई हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार ने बताया कि नूंह जिला के 25 जिला पार्षद और 188 पंचायत समिति के सदस्यों के बूथों की गिनीत रविवार सुबह आठ बजे से षुरू कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि खंड स्तर पर होने वाली गिनती जिला परिषद के वार्डो के हिसाब से होगी। उनहोने बताया कि जिन उम्मीदवारों का वार्ड दो या तीन खंड में हैं उनकी उसी खंड में गिनती होगी। रिटर्निंग अधिकारी एंव उपायुक्त नूंह जिला परिषद के सभी सदस्यों के निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट नूंह से जारी करेगें। वहीं पंचायत समिति के सदस्यों का निर्वाचन सर्टिफिकेट मौके पर ही पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी कर दिया जायेगा।


जानकारी के अनुसार नूंह जिला में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 30 अक्तुबर को चुनाव हुआ था। प्रदेष में आखरी चुनाव 25 नवंबर को समाप्त होने चुके है। नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका में 117, खंड इंडरी में 88, नगीना खंड मंें 97, नूंह खंड में 123, पिनगवां खंड में 107, पुन्हाना खं डमें 142 और तावडू खंड में 120 पोलिंग बूथों सहित कुल 794 बूथ है। जिले से जिला परिषद के 25 सदस्य और पंचायत समिति फिरोजपुर झिरका से 28, इंडरी से 20, नगीना से 23, नूंह से 30, पिनगवां से 28, पुन्हाना से 30 और तावडू से 29 पंचायत समिति सदस्य चुने जाने हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website