मेवात रोजका मेव पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, चालक को हजारों रुपए जरूरी कागजात वापिस लौटाये
ए0वी0टी0 स्टाफ, रोजकामेव जिला नूंह पुलिस का सराहनीय कार्य –
रोड पर गिरे कैंटर चालक के पर्स, जिसमें डेढ महिने का वेतन 20,000 रुपये व अन्य जरुरी कागजात थे को सहकुशल कैंटर चालक को लौटाये –
रुपये पाकर कैंटर चालक व उसके परिजनों के चेहरों पर छाई खुशी –
उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिये कैंटर चालक व उसके परिजनों ने सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रभारी ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव जिला नूंह पुलिस का धन्यवाद करते हुये प्रशंसा की –
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि दिनांक 28/29.11.2022 की रात्रि समय करीब 02.00 बजे सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रभारी ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव अपनी टीम के साथ गस्त पर के0एम0पी0 झिरना नजदीक धुलावट टोल टैक्स मौजूद था । उसी समय सहायक उप-निरीक्षक धर्मन्द्र को के0एम0पी0 रोड पर एक पर्स पडा हुआ दिखाई दिया, जिसे सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने उठाकर चैक किया तो उसमें 20,000 रुपये व जरुरी कागजात थे । जो पर्स में रखे कागजातों के आधार पर किसी तरह मोबाईल नम्बर लेकर पर्स मालिक से संपर्क किया तो उसने बलताया कि मै रामनरेश पुत्र रामखिलाडी निवासी थरोरा जिला हाथसर (यूपी) का रहने वाला हुं और कैंटर पर ड्राईवरी का कार्य करता हुं । मैं दिनांक 28/29.11.2022 की रात को कैंटर गाडी लेकर रेवाडी से चलकर वाया के0एम0पी0 मथूरा जा रहा था । जो के0एम0पी0 झिरना धुलावट से आगे मैं बाथरुम व गाडी चैक करने के लिये उतरा तो उस समय वहा पर मेरा पर्स गिर गया । जिसमें मेरी डेढ महिने की तनख्वाह के 20,000 रुपये व जरुरी कागजात थे । उसके बाद कैंटर चालक को सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव में बुलाकर पैसे व कागजात वापिस लौटाये । जो रुपये पाकर कैंटर ड्राईवर व उसके साथ आये उसके परिजन काफी खुश हुये । जो साथ आये कैंटर चालक के भाई ने बतलाया कि बच्चों की फीस भरने व राशन लाने के लिये हम वेतन के रुपये लाने के लिये बार-2 रामनरेश को काफी दिनों से फोन कर रहे थे व हमारा परिवार काफी दिनों से कैंटर चालक रामनरेश के वेतन का इंतजार कर रहा था । जैसे ही हमें अपने भाई का डेढ महिने का वेतन 20,000 रुपये गिरने की सूचना मिली तो हम काफी मायूस हो गये थे । परन्तु कुछ समय बाद ही जैसे ही सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र का फोन हमारे पास पहुंचा और फोन पर 20,000 रुपये व अन्य जरुरी कागजात उसने सहकुशल अपने पास होने बारे कहा तो परिवार के चेहरे पर एक साथ खुशी छा गई । जो कैंटर चालक व उसके परिजनों ने इस सराहनीय कार्य के लिये नूंह पुलिस का बार-2 धन्यवाद किया और कहा कि अभी तक जो हमने आमजन द्वारा पुलिस की खराब छवि के बारे में सुना था वास्तव में पुलिस की छवि ऐसी नही है । पुलिस वास्तव में भगवान का रुप है और जिसे आज हमने साक्षात अपनी आंखों से देखा है । नूंह पुलिस के इस कार्य के लिये हम बार-2 उनका दिल से धन्यवाद करते है ।
No Comment.