Khabarhaq

अपहरण व डकैती के मामले में वांछित 4,000 रुपये के ईनामी बदमाश इरफान उर्फ कल्लू निवासी खेडा खलीलपुर, अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार :-

Advertisement

 

 ए0वी0टी0 स्टाफ, रोजकामेव को मिली बडी कामयाबी –

 करीब आधा दर्जन वारदातों में वांछित व वर्ष 2017 में थाना हलैना जिला भरतपुर (राज0) में अपहरण व डकैती के मामले में वांछित 4,000 रुपये के ईनामी बदमाश इरफान उर्फ कल्लू पुत्र अय्युब निवासी खेडा खलीलपुर, जिला नूंह को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार :-

 01 अवैध देशी कट्टा व 01 जिंदा रौंद बरामद:-

श्री वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रभारी ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना हलैना जिला भरतपुर (राज0) में अपहरण व डकैती के मामले में वांछित 4,000 रुपये के ईनामी बदमाश इरफान उर्फ कल्लू पुत्र अय्युब निवासी खेडा खलीलपुर, जिला नूंह को अवैध हथियार 01 देशी कट्टा व 01 जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रभारी ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव ने बतलाया कि दिनांक 29.11.2022 को प्रधान सिपाही हरमेन्द्र अपनी टीम के साथ गस्त पर नूंह-सोहना रोड गांव बडेलाकी मोड पर मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नूंह-सोहना रोड रेवासन के0एम0पी0 पुल के नीचे खडा है, जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके पास अवैध हथियार है । जिस सूचना पर दबिश देकर एक शख्स को काबू किया । नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम इरफान उर्फ कल्लू पुत्र अय्युब निवासी खेडा खलीलपुर, जिला नूंह बतलाया । तलाशी लेने पर शख्स की पैंट से 01 देशी कट्टा व 1 जिंदा रौंद बरामद हुआ । जिसकों कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस संबंध में सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना रोजकामेव में मुकदमा दर्ज करके आरोपी इरफान उर्फ कल्लू को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2005 में थाना सोहना में डकैती की योजना बनाने की एक वारदात, वर्ष 2011 में थाना तावडू में चोरी की एक वारदात, वर्ष 2016 में थाना टूण्डलाका जिला फिरोजाबाद (यूपी) में डकैती की एक वारदात, वर्ष 2017 में थाना महुआ जिला दौसा (राज0) में अपहरण कर लूट की एक वारदात व वर्ष 2017 में थाना हलैना जिला भरतपुर (राज0) में अपहरण कर डकैती की एक वारदात को अन्जाम देना कबूल किया । जिसमें इरफान उर्फ कल्लू पर 4,000 रुपये का ईनाम घोषित है । इरफान उर्फ कल्लू की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस दी गई है । आरोपी इरफान उर्फ कल्लू से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website