*तीन दिसंबर को शपथ लेंगे पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि : डीसी*
*- पंच-सरपंच संबंधित गांव, खंड समिति सदस्य ब्लॉक मुख्यालय और जिप पार्षद जिला मुख्यालय पर लेंगे शपथ*
*- मुख्यमंत्री मनोहर लाल नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को करेंगे संबोधित*
Younus Alvi
*नूंह, 01 दिसंबर*
पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शनिवार, तीन दिसंबर को शपथ दिलवाई जाएगी। डीसी अजय कुमार
ने जानकारी देते हुए बताया कि पंच-सरपंच को संबंधित गांव के ग्राम सचिवालय/स्कूल या फिर अन्य सार्वजनिक स्थल पर शपथ दिलवाई जाएगी। खंड समिति सदस्यों को संबंधित ब्लॉक मुख्यालय और जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
डीसी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह तीन दिसंबर को सुबह दस बजे से शुरू होगा। इसके लिए ग्रामवार और ब्लॉकवार अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। संबंधित बीडीपीओ व एसईपीओ अपने-अपने ब्लॉक में शपथ ग्रहण कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायती राज विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
———-
No Comment.