— स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) ने करीब 60 लाख रुपए का 13 किवट्ल 44 किलो चुरा पोस्त ट्रक सहित पकड़ा
— नशा तस्कर तरसेम सिह पुत्र मेहर सिंह वासी प्रेमपुरा थाना पिंजौर जिला पंचकुला
– नशा तस्कर जसपाल सिह उर्फ जस्सा पुत्र प्यारा लाल वासी प्रेमपुरा थाना पिंजौर जिला पंचकुला
– ट्रक न0HR -56 बी 7979 सहित काबू किय ।
ख़बर हक़ , अम्बाला ,
स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) अम्बाला द्वारा नशा तस्कारों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए नशा तस्कर तरसेम सिह पुत्र मेहर सिंह वासी प्रेमपुरा थाना पिंजौर जिला पंचकुला व नशा तस्कर जसपाल सिह उर्फ जस्सा पुत्र प्यारा लाल वासी प्रेमपुरा थाना पिंजौर जिला पंचकुला को भारी मात्रा मे 13 किवट्ल 44 किलो चुरा पोस्त व ट्रक न0HR -56 बी 7979 सहित काबू किया । जो चुरा पोस्त की मार्कीट कीमत लगभग 60 लाख रुपये है ।*
सुमित कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ.गुरुग्राम , अमन कुमार (ह.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह इंचार्ज स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट अम्बाला की टीम स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) अम्बाला द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्कारों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट अम्बाला की टीम ने दिनांक 29.11-2022 को नशा तस्कर तरसेम सिह पूत्र मेहर सिंह वासी प्रेमपुरा थाना पिंजौर जिला पंचकुला व नशा तस्कर जसपाल सिह उर्फ जस्सा पुत्र प्यारा लाल वासी प्रेमपुरा थाना पिंजौर जिला पंचकुला को भारी मात्रा वजनी 13 किवट्ल 44 किलो चुरा पोस्त ट्रक न0 HR -56 बी 7979 सहित काबू किया । जो चुरा पोस्त की मार्कीट कीमत लगभग 60 लाख रुपये है जिसके खिलाफ मुकदमा नम्बर 310 दिनाँक 29.11.2022 धारा 15/61/85 NDPS एक्ट थाना सदर अम्बाला जिला अम्बाला दर्ज रजिस्टर करवाया गया । जो आरोपीयो के खिलाफ अभियोग अकिंत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है
टीम मैम्बर-
1. SI राम कुमार 64 PKL
2. ASI. राजेन्द्र सिह 1262 KNL
3. ESI प्रशोतम लाल 81 JIND
4. EASI सुभाष चन्द 213 YNR
5. HC सतप्रकाश 36 AMB
6. HC सन्दीप कुमार 895 KTL
7. EHC सजीव कुमार 728 AMB
8. EHC बहादुर सिह 1212 AMB
No Comment.