एस0टी0एफ0 रोहतक टीम ने फरार ₹5000 के ईनामी बदमाश को किया काबू ।*
ख़बर हक़
रोहतक , 01 दिसंबर, 2022.
पुलिस अधीक्षक श्री. सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. रोहतक श्री ललित दलाल ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. रोहतक के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम फरार ₹ 5000/- के ईनामी बदमाश *मंजीत उर्फ सोनू पुत्र मदन लाल जाती जाट गाँव मुबारकपुर जिला झज्जर* को अभियोग संख्या 196/98 धारा 394,34 आईपीसी 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना खरथल भिवाडी में काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी खरथल के हवाले किया गया।
*आरोपी पर दर्ज अभियोग :-*
1. अभियोग संख्या 196/98 धारा 394,34, आईपीसी 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना खरथल जिला भिवाड़ी
2. अभियोग संख्या 176/10 धारा 323,506,34 आईपीसी थाना साल्हावास जिला झज्जर
3.अभियोग संख्या 38/05 धारा 395,397 आईपीसी थाना रोहड़ाई जिला रेवाड़ी
4.अभियोग संख्या 47/05 धारा 342,307,34 आईपीसी 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना झज्जर
5.अभियोग संख्या 147/05 धारा 392,402 आईपीसी 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना झज्जर
6.अभियोग संख्या 69/08 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना साल्हावास जिला झज्जर
No Comment.