Khabarhaq

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर हक

नूंह 01 दिसंबर :

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूंह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु अरोड़ा,प्राचार्या सालाहेड़ी महाविद्यालय के निर्देशन में हुई।प्राचार्या ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को विजेता बताया।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनिल कुमार,सहायक प्रोफेसर *राजनीति विज्ञान* ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी महाविद्यालय स्तर प्रतियोगिता निबंध लेखन,भाषण,और रंगोली के प्रथम चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया।तीनों प्रतियोगिता के सभी प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।साथ ही उन्हें जिले स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय नूह द्वारा नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।तीनों प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों ने चुनाव प्रक्रिया को समावेशी,सुगम,एवं सहभागी बनाने पर जोर दिया ताकि भारत में निष्पक्ष एवं मज़बूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके उनके सुझावों में फर्जी मतदान को रोकने असहाय एवं असक्त मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने एवं मतदाताओं को विभिन्न प्रलोभनों में न आने की अपील की

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीशान मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला के कंप्यूटर साइंस के छात्र ने तथा द्वितीय स्थान आशा रानी,बी ए द्वितीय वर्ष,राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना ने कब्जाया।निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर पूजा बी ए द्वितीय वर्ष राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना, रही ।

कुमारी सपना,बी ए द्वितीय वर्ष की राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना,ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।श्री तेजपाल,सहायक प्रोफेसर हिंदी ने कुशल मंच संचालन किया।निर्णायक मंडल के रूप में सहायक प्रोफेसर डॉ रितेश कुमार,विस्तार व्याख्याता डॉ जहाँनजीर सालाहेड़ी महाविद्यालय,डॉ फ़ातिमा,श्रीमती कविता,महिला महाविद्यालय पुन्हाना,श्री फकरुद्दीन,स्नातकोत्तर महाविद्यालय नगीना ,श्री इकबाल,यासीन मेव डिग्री कॉलेज आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website