Khabarhaq

इनेलो के दिवालियापन के लिए अभय चौटाला जिम्मेदार – दलबीर धनखड़

Advertisement

इनेलो के दिवालियापन के लिए अभय चौटाला जिम्मेदार – दलबीर धनखड़

ख़बर हक़ 

गुरुग्राम, 1 सितंबर।

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव एवं प्रवक्ता दलबीर धनखड़ ने इनेलो नेता अभय चौटाला के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभय चौटाला का जेजेपी स्थापना दिवस को दिवालिया दिवस बताना असल में उनके दर्द को बयां करता है। उन्होंने कहा कि 2018 में जेजेपी के स्थापना के साथ ही अभय चौटाला और इनेलो का दिवालिया हो गया था और शायद इसलिए अभय चौटाला ऐसे बयान देकर अपनी बौखलाहट दर्शा रहे है। धनखड़ ने आगे कहा कि कभी मुख्य विपक्षी दल के रूप में रही इनेलो आज अभय चौटाला के नेतृत्व में खुद के रूप में केवल एक विधायक पर सिमट गई है। उन्होंने कहा कि आज सभी प्रमुख साथियों ने अभय चौटाला और उनकी पार्टी का साथ छोड़ दिया है इसलिए ऐसे हालतों में अभय चौटाला को दिवालिया दिवस मनाना चाहिए। दलबीर धनखड़ ने कहा कि दरअसल इनेलो को गर्त में ले जाने और कार्यकर्ताओं के भविष्य को अंधकार में डालने के लिए अभय चौटाला इकलौते जिम्मेदार हैं। धनखड़ ने ये भी कहा कि अभय चौटाला और उनके सलाहकारों में इनेलो को इस दिवालियेपन से निकालने और उबारने की क्षमता नहीं है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website