गांव छरौड़ा में नशाखोरी और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए पंचायत का आयोजन
पंचायत में फैंसला कमेटी बनाकर नशाखोरी और अन्य बुराइयों को किया जाएगा दूर
पंचायत में मुस्लिम समाज के धार्मिक धर्म गुरूओं व सदर थाना प्रभारी ने भी लिया हिस्सा
ख़बर हक
मोहम्म्द असद मेवाती
तावडू। नशाखोरी और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए शुक्रवार को गांव छारौड़ा में ग्रामीणों की एक पंचायत हुई। पंचायत में सदर थाना प्रभारी तावडू सहित इलाकें के कई मुस्लिम समाज के धार्मिक धर्म गुरूओं ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता नंबरदार अब्दुल रज्जाक ने की। जबकि पंचायत का संचालन पूर्व सरपंच हाजी अब्दुल सत्तार द्वारा किया गया। पंचायत में गांव में पढ़ाई की तरफ ध्यान देने का आह्वान भी किया गया।
कायम खांन, हाजी खान मोहम्मद, मोहम्मद हासिम, इरसाद, हाजी जमील, नूर मोहम्म्द, अब्दुल सत्तार, अब्दुल रज्जाक आदि मौजिज लोगों ने पंचायत में जुआ, नशाखोरी आदि बुराईयों के साथ ही गांव में चोरी छिपे अवैध रूप से शराब व नशा बिक्री पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया। उन्होंने सामाजिक बुराई जैसे, जुआ, सट्टां, शराब , डीजे बजाना पर भी पाबंदी लगाने का ऐलान भी किया।
पंचायत का नेतृत्व कर रहे सरंपच तारिफ अनवर के भाई मुबारक ने कहा कि बुराइयों के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। साथ ही एक कमेटी बनाकर नशाखोरी, शराब बिक्री और अन्य बुराइयों को दूर किया जाएगा। पंचायत में निर्णय लिया गया कि सामाजिक बुराइयों व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों का भी कोई ग्रामीण साथ नहीं देगा और ऐसे युवकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से मिलकर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। धार्मिक गुरू मौलाना हकमुदीन, मुफ्ती मोहम्मद हाशिम व मौलाना अरसद ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि बुराईयों को लेकर यह कदम सराहनीय है। जिसमें सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा। आपराधिक प्रवृति तथा सामाजिक बुराईयों में लिप्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उनकी पुलिस में कोई सहायता न करे। बल्कि ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले करने का काम करे। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को अपने बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम देने के लिए भी आगे आना होगा। ताकि समाज में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। इस पंचायत में भारी संख्या में ग्रामीण युवा व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शनः पंचायत में उपस्थित ग्रामीण व युवा
No Comment.