गुरूग्राम को मिली बड़ी सौगात
गुरूग्राम के लोंगो को मिली फ्री आईसीयू एंबुलेंस
ब्लड डोनेशन एप की भी हुई शुरूआत
हजापों लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
—
गुरूग्राम को आज फिर एक बड़ी सौगात मिली है, जिसके तहत गुरूग्राम में आज एक आईसीयू एम्बुलेंस और ब्लड डोनेशन एप की शुरूआत हुई हैं, जो कि कैनविन फाऊंडेशन द्वारा कैनविम फाऊंडर की माता अंगूरी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर मौके पर हुई है, जिसका मकसद गुरूग्राम चिकित्सा से जुड़ी सभी परेशानियों को हल करना हैं , इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने बताया कि कैसे आईसीयू एम्बुलेंस और ब्लड डोनेशन एप गुरूग्राम के लोगों के लिए फायदेमंद रहने वाली है, गुरूग्राम के लोगों को अब आईसीयू एम्बुलेसं के लिए पैसों की चिंता करे बिना ईलाज मिल सकेंगा। हजारों लोग एमंबुलेंस और ब्लड एप के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं।
No Comment.