हरियाणा कर्मचारी आयोग के चेयरमैन पहुंचे गनौर
गन्नौर में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी ने कहा की बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए सभी व्यापक प्रबंध किए गए हैं । उन्होंने कहा कि पेपर लीक होना ,सेटिंग करवाना या दूसरे की जगह परीक्षा देना यह सब पुरानी बातें हो गई है। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पारदर्शिता परीक्षा करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में सेटिंग करने वाले दूसरों के जगह पर पेपर देने वाले करीब 2000 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में भेजा है । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन गन्नौर के गढ़ी केसरी गांव में विवाह में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे
हरियाणा कर्मचारी आयोग के चेयरमैन आज गनौर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग नए साल में 62 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम करेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 40 हजार वैकेंसी सी ग्रुप की व 22 हजार ए क्लास कि नौकरियां की लिस्ट आई है नए साल में इन सब को भर दिया जाएगा। गन्नौर पहुँचने पर लोगों ने बुक्के देकर चेयरमैन का स्वागत किया। बाइट –गोपाल सिंह खादरी चेयरमैन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
उन्होंने कहा की परदेश में नकल सहित परीक्षा के इंतजाम पूरे है अब पूरी पारदर्शिता से परीक्षा आयोजित की जाती है उनोनेह कहा कि सेटिंग करने वालों दूसरे की जगह पर परीक्षा देने वालों पे कड़ी कारवाही अम्ल में लाई जा रही है
No Comment.