नाबालिग लडकी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियो को हुई 10/10 वर्ष की सजा
Khabar haq
Rohtak haryana
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि दिनांक 16.08.2020 को नाबालिग लडकी ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर धारा 342/365/376डी/506/34 भा.द.स व 4 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रांरभिक जांच मे सामने आय़ा कि दिनांक 15.08.2020 को नाबालिग लडकी मैडिकल स्टोर से दवाई लेने गई हुई थी जंहा लडकी को अज्ञात कार सवार युवकों ने लडकी के पिता का फोटो दिखाकर कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है लडकी को साथ मे चलने को कहा। लडकी कार मे बैठ गई। अज्ञात युवक लडकी को अनजान रास्तो से पंजाब की तरफ़ ले गए। जंहा युवको की गाडी का एक्सीडेंट हो गया। गाडी मे सवार चार युवकों को चोट लगी। नाबालिग लडकी को चोट लगने के कारण बहोश हो गई। लडकी को होश आया तो वह एक अनजान मकान मे थी जो नाबालिग लडकी को गाडी में बैठाकर लाए उन्ही दोनो लडको ने लडकी के साथ बलात्कार किया। किसी को बताने पर लडकी को जान से मारने की धमकी दी।
दिनांक 03.12.2022 को माननीय अदालत श्री नरेश कुमार एएसजे रोहतक द्वारा आरोपी सतपाल उर्फ़ सैटी को दोषी मानते हुए धारा 342/506 भा.द.स के तहत दो/दो वर्ष की सजा व धारा 365 भा.द.स के तहत दो वर्ष की सजा व 500/-रुपये जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को 15 दिन की अतिरिक्त सजा दी जाएगी। आरोपी सन्नी को घारा 342/506 भा.द.स के तहत दो/दो वर्ष की सजा, धारा 365 भा.द.स के तहत दो वर्ष की सजा व 500/-रुपये जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर 15 की अतिरिक्त सजा, धारा 376 भा.द.स व 4 पोक्सो एक्ट के तहत 10/10 वर्ष की सजा व दो/दो हज़ार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है। जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को दो महीने की अतिरिक्त सजा दी जाएगी। सभी सजाएं एक साथ चलेगी।
No Comment.