मेवात की बेटियां प्रशाश्निक अधिकारी, सेना अधिकारी और चिकित्सक बनना चाहती हैं
यूनुस अलवी, ख़बर हक़
मंगलवार को जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ठेकड़ाका में ग्राम उन्नयन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुधारीकरण व सौन्दर्यीकरण होने पर कैन पैक इंडिया लिमिटेड और सहगल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त नूँह मिस रेनू सोगन पधारीं | एडीसी महोदया ने स्कूल उत्थान हेतु किए गए कार्यों के लिए कैन पैक इंडिया लिमिटेड और सहगल फाउंडेशन की अत्यन्त सराहना की| सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिसके द्वारा क्षेत्र में विकास की धारा बहाई जा सकती है| उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से संवाद करते हुए पूछा कि आप क्या बनना चाहती हैं? अनेक छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारी, सेना अधिकारी और चिकित्सक बनने की इच्छा जाहिर की |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ठाकुर गौरव सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट ने शिरकत की|उन्होंने कहा कि नूँह जिले में विकास कार्यों विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति एवं उन्नति हेतु धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी |कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने की| इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र अब शिक्षा के मामले में पिछड़ा नहीं रहेगा|
कैन पैक के सीईओ श्री विक्रम पोद्दार ने कहा कि कैन पैक इण्डिया लिमिटेड न केवल ठेकड़ाका गांव के विद्यालय उत्थान में भविष्य में भी भूमिका निभाता रहेगा बल्कि आसपास के गांवों के विद्यालयों को भी गोद ले करके समाज के लोगों के साथ मिलकर उनके पुनरुत्थान में विशेष भूमिका निभाना चाहेगा | सहगल फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमारी अंजली मखीजा ने कहा कि सहगल फाउंडेशन का लक्ष्य क्षेत्र में विद्यालयों का पुनरुत्थान व सौंदर्यकरण,जल प्रबंधन आदि कार्यों में भूमिका निभाना है|
कैनपैक के निर्देशक और प्लांट हेड दुष्यंत कुमार ने समाज के लोगों से विद्यालय के सौंदर्य करण को बरकरार रखने में सहयोग की अपील की| इस अवसर पर उन्होंने इस विद्यालय के सौंदर्य करण में विशेष भूमिका निभाने वाले नासिर अहमद इंजीनियर सहगल फाउंडेशन और श मोहन की विशेष सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने धरातल स्तर पर कार्य करके इस प्रक्रिया को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक श्री अशरफ मेवाती’ ने मुख्य अतिथि कुमारी रेनू सौगन, विशिष्ट अतिथि गौरव सिंह, डीईईओ मुकेश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों विशेषकर महिलाओं का कार्यक्रम में पधारने हेतु व विद्यालय उत्थान व सौन्दर्यकरण में विशेष भूमिका निभाने हेतु कैन पैक इंडिया लिमिटेड व सहगल फाउंडेशन का विद्यालय स्टाफ,स्कूल प्रबन्धन समिति ठेकड़ाका व गाँव की सरदारी की तरफ से विशेष आभार प्रकट किया| इस अवसर पर सरपंच मुहम्मद जमाल मुख्य अध्यापक प्रमोद सहित विद्यालय स्टाफ और गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|
No Comment.