Khabarhaq

पुलिस ने पकड़े डकेती की योजना बनाते हुए, निकले शातिर ATM कटर आरोपी

Advertisement

 प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू व उसकी टीम द्वारा किये जा रहे है लगातर सरानीय कार्य
 सी0आई0ए0 तावडू की टीम द्वारा 4 आरोपी गिरफतार (ATM CUTTER की गैंग से मिला सम्पर्क)
 आरोपियान से 2 अवैध देशी कट्टा व 2 जिन्दा रौद बरामद
 जिला नूह पुलिस बनाये हुये है आपराधियो पर लगातर पैनी नजर

 

यूनुस अलवी

नूंह/हरियाणा

सी0आई0ए0 तावडू की टीम द्वारा लगातार अच्छा सरानीय कार्य किया जा रहा है। सी0आई0ए0 तावडू की टीम HC सुमित कुमार व अपने अन्य पुलिस पार्टी के साथ रात्री गस्त बस अड्डा नुहँ नूँह रोड पर मौजुद थे कि गुप्त सुत्र ने मिलकर पुलिस पार्टी को सुचना दी कि तीन नौजवान लडके जिनके नाम शोयब पुत्र जसमाल निवासी साहपुर नगली थाना शहर नुहँ जिला नुहँ वा वाजिद उर्फ वाजिब पुत्र जानु निवासी सिगांर थाना बिछोर जिला नुहँ हाल निवासी सदीक नगर नुहँ वा मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलाऊदीन निवासी नहर कालोनी सौक जो की अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो अपने पास अवैध हथियार रखते है और आज भी किसी वारदात को अंजाम देने के लिये नुहँ अलवर रोड अडबर चौक नुहँ पर सवारी के इतंजार में खडे है। जो सुचना को सच्ची मानकर रेडीगं पार्टी तैयार करके मुखबर का ईशारा पाकर तीनो नौजवान लडको दौडकर मौका पर ही काबु किया। काबू करके नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम शोयब पुत्र जसमाल निवासी साहपुर नगली थाना शहर नुहँ जिला नुहँ बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध दैशी कट्टा मिला वा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम वाजिद उर्फ वाजिब पुत्र जानु निवासी सिगांर थाना बिछोर जिला नुहँ हाल निवासी सदीक नगर नुहँ बतलाया तलाशी लेने पर जेब सें एक अवैध दैशी कट्टा मिला व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलाऊदीन निवासी नहर कालोनी सौक जिला नुहँ बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर जेब में 2 जिन्दा रौद मिले जिनके पैन्दा पर 8 MM KF लिखा मिला। जिस पर थाना शहर नूहँ मे धारा 25-54/59 शस्त्र अधीनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलाऊदीन निवासी नहर कालोनी सौक को अदालत मे पेश किया गया। अन्य 2 आरोपी शोयब, वाजिद उर्फ वाजिब रिमांड पर है। जिन्होने वारदात मे एक अन्य सह आरोपी का नाम साजिद पुत्र ईसा निवासी उदाका थाना कांमा जिला भरतपुर राज0 का नाम भी बतलाया। जिसको भी सी0आई0ए0 तावडू की टीम द्वारा गिरफतार किया गया। जो आरोपियान ने अपने अपराध मे ATM CUTTER व लूट, डैकती जैसे अन्य संगीन मामलो मे सम्लिप्ता होनी ब्यान की है। जिनके आधार पर ATM CUTTER की गैंग का पर्दाफास किया जायेगा।

जिस पर जिला नूह पुलिस कप्तान श्री वरुण सिगंला, द्वारा बतलाया गया कि जिला नूह मे अपराधियो को किसी भी सुरत मे बख्सा नही जायेगा तथा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website