सावधान
नूंह जिला के पुलिस प्रवक्ता ने बताया की भारत जोडो यात्रा के मध्यनजर दिनांक 20.12.2022 से दिनांक 22.12.2022 तक गुरुग्राम से वाया सोहना- नूह फिरोजपुर झिरका अलवर रोड पर की गई यातायात व्यवस्था एवम् मार्गो की जानकारी नीचे दी गई है। जिस भी व्यक्ति को अपने जरूरी कार्य के लिए जाना जरूरी हे वो नीचे दिए शडूल के अनुसार ही अपना प्रोग्राम बनाए अन्यथा वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया की
दिनांक 20.12.2022 सुबह 06 बजे से फिरोजपुर झिरका से अलवर अम्बेडकर चौक अलवर रोड बन्द रहेगा यातायात वाया बीमा-पहाडी-कामा-अलवर रहेगा।
दिनांक 21.12.2022 सुबह 06 बजे से दिनांक 22.12.2022 को दोपहर 12 बजे तक नूह से अलवर-नूह, अडवर चौक अलवर रोड नूह बन्द रहेगा यातायात वाया उटावड-होडल-कोशी-भरतपुर-अलवर रहेगा।
दिनांक 22.12.2022 सुबह 06 बजे से शाम 06 बजे तक रेवासन-के0एम0पी0 से अलवर-रेवासन-नूह-नगीना-फिरोजपुर झिरक-अलवर बन्द रहेगा यातायात वाया के0एम0पी0 पलवल-होडल-कोशी-भरतपुर रहेगा।
दिनांक 22.12.2022 को दोपहर 12 बजे तक सोहना से अलवर अम्बेडकर चौक सोहना-नूह-नगीना-फिरोजपुर झिरका बन्द रहेगा यातायात वाया पलवल-होडल-कोशी-भरतपुर-अलवर रहेगा।
अलवर से फिरोजपुर झिरका-नूह-सोहन-गुरुग्राम-दिल्ली
दिनांक 21.12.2022 दोपहर 12 बजे से दिनांक 22.12.2022 तक रात्रि 10 बजे तक अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से नूह-सोहना-गुरुग्राम-दिल्ली बन्द रहेगा यातायात वाया वाया बीवा-पहाडी-कोशी एव तिजारा-भिवाडी-जयपुर हाई-वे रहेगा।
अतः आप सभी आमजन से अपील हैं कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस जिला नूह का पुर्ण सहयोग करे।
No Comment.