Mewat khabar haq
आरोपी लियाकत उर्फ लख्खा निवासी पुत्र हसन खां निवासी सुंध थाना सदर तावडू द्वारा अवैध तरीके से की गई कमाई से बनाया गया मकान को जिला नूंह पुलिस और जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त :-
अपराधी पर लगभग एक दर्जन केश दर्ज मिले।
नूंह पुलिस का अपराधियों पर बड़ा प्रहार करते हुए बुलडोजर से अब तक 7 अपराधियों के काले साम्राज्य का किया जा चुका है अंत :-
श्री विनेश कुमार, डी0टी0पी0, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रुप से बनाया गया मकान को ध्वस्त कर अवैध कब्जा हटाया गया । अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं नूंह पुलिस लगातार प्रयास कर रही है । हरियाणा सरकार के अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेशानुसार इसी क्रम में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन चोरी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी लियाकत उर्फ लख्खा निवासी पुत्र हसन खां निवासी सुंध थाना सदर तावडू द्वारा अवैध तरीके के कमाई करके बनाया गया मकान को ध्वस्त किया गया है । तोड़फोड़ के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मे भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई ।
श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह की अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी है कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें अन्यथा नूंह पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी ।
आरोपी लियाकत के खिलाफ दर्ज मुकदमों को फेहरिस्त
पुलिस प्रवक्ता, नूंह ।
No Comment.