Khabarhaq

लुट-पात, डैकती, लुट की योजना बनाना, के संगीन अपराधो मे था उद्धघोषित आरोपी (PO) जुबेर आली मेव गिरफ्तार

Advertisement

 जिला नूह पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये वर्ष 2017 से चल रहे उद्धघोषित अपराधी (PO) को किया गिरफतार

 लुट-पात, डैकती, लुट की योजना बनाना, के संगीन अपराधो मे था उद्धघोषित अपराधी (PO)

 

पुलिस प्रवृक्ता नूह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज PSI संजीत मय सिपाही केशव न०-335/नूंह के गस्त पडताल क्राईम अडवर चौक नूंह पर मौजूद था कि मुखबर खास ने सूचना दी कि जुबेर पुत्र तैय्यब जाति मेव निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल जो मुकदमा नं0- 799 दिनांक 22.11.2017 धारा 395,397,420,IPC 25-54-59 A. ACT थाना नूंह मे उदघोषित अपराधी है। उक्त आरोपी जुबेर पुत्र तैय्यब जाति मेव निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल अपने गाँव आलीमेव जाने के लिये पुराना बस अड्डा नूंह के सामने खड़ा है। जिसने नीले रंग की जीन्स की पेन्ट वा ब्राउन रंग की जर्सी पहनी हुई है । जो सूचना से अवगत कराकर आरोपी जुबेर पुत्र तैय्यब जाति मेव निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल को काबू गया। बतलाया जो माननीय अदालत श्री गुलशन वर्मा JMIC NUH द्वारा दिनांक 03.07.2018 को PO घोषित किये हुये है। जो आरोपी जुबैर उपरोक्त में माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करके जुर्म जेर धारा 174 A IPC का किया है । जिसपर थाना शहर नूंह मे मुकदमा दर्ज किया । गिरफतार करके आरोपी उपरोक्त को माननीय अदालत मे पेश किया जाकर बन्द जेल नूह कराया गया

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website