Khabarhaq

दो गोहत्त्यारो को नूंह अदालत ने 30/30 हजार का जुर्माना और चार/चार साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई 

Advertisement

दो गोहत्त्यारो को नूंह अदालत ने 30/30 हजार का जुर्माना और चार/चार साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई 

यूनुस अलवी

मेवात/हरियाणा

 

• जिला नूह पुलिस की दमदार एवं उत्कृष्ट कार्यशैली से गौकशी करने वाले 2 आरोपियो को कठोरतम सजा दिलाने में निभाई अहम भूमिका

• गौकशी करने की नियत से गौवंश बेचने की नियत से ले जाने के संगीन मामले मे थे सम्लिप्त थे आरोपियान।

• माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियान को 4 साल कठोर कारावास की सजा व ₹ 30,000/- का लगाया गया जुर्माना।

• माननीय न्यायालय द्वारा जुर्माना न भरने पर आरोपियो को 6 माह अतिरिक्त कारावास की सजा के किये आदेश

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह पुलिस अधीक्षक  वरुण सिंगला, आईपीएस द्वारा जिला नूह के सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए हैं कि गौकशी करने वाले आपराधियो के खिलाफ अभियोग अंकित करके, साथ ही महत्वपूर्ण साक्ष्य व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी पुलिस कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में आरोपियों को दंड दिलाने का कार्य करें। इन्ही निर्देशों की पालना के परिणाम स्वरूप जिला नूह पुलिस द्वारा की गई दमदार एवं उत्कृष्ट पैरवी पर गौकशी करने के मामले की सुनवाई माननीय न्यायालय में हुई। सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय ने मामले को बहुत ही संगीन माना और जांच इकाई की उत्कृष्ट पैरवी एवं प्रॉसीक्यूशन द्वारा पेश की गई मजबूत दलीलों से दोषियो को सजा में कोई नरमी नहीं बरती।

दिनांक 20 दिसंबर 2022 को FIR NO – 96/2018 U/S 3/13(1), 8/13(3) HGS & GS ACT PS सदर नूह में पंजीकृत मे 2 आरोपियो वकील पुत्र ताहीर निवासी अलावलपुर थाना सदर नूह जिला नूह व इमरान @ गूंगा पुत्र सलीम निवासी जाडोली थाना पुन्हाना जिला नूह को माननीय न्यायालय श्री संदीप गर्ग, सैशन जज नूह ने 4 साल कठोर कारावास की सजा व ₹ 30,000/- का लगाया गया जुर्माना।

आरोपियो वकील पुत्र ताहीर निवासी अलावलपुर थाना सदर नूह जिला नूह व इमरान @ गूंगा पुत्र सलीम निवासी जाडोली थाना पुन्हाना जिला नूह को दोषी करार देते हुए धारा 3/13(1),8/13(3) HGS & GS ACT के तहत 4 वर्ष कठोर कारावास की सजा व ₹ 30,000 की सजा सुनाई है और साथ मे जुर्माना न भरने पर आरोपियो को 6 माह अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website