पंचायत मंत्री बबली का बड़ा बयान, पंचायतों में एक रूपये से लेकर 100 करोड़ तक के विकास कार्य ई-टेंडर से कार्य जायेंगे।
ख़बर हक
चंडीगढ़
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बयान से नव निर्वाचित सरपंचों के होश उड़ गए हैं।
मेवात जेसे गरीब व पिछड़े इलाके में भी करोड़ो रुपए खर्च करके सरपंच बने लोगो की अब हवाइयां उड़ने लगी हैं। पहले तो उन्हे चुनाव में खर्च किया करोड़ो रुपए निकालने की फिक्र लगी हुई है बाद में अपनी आमद को दस गुणा बढ़ाने की योजना करने लगे हे लेकिन ऐसे में पंचायत मंत्री के बयान ने सरपंचों के प्लानिंग पर ब्रेक लगा दिया हे इसी वजह से जीते सरपंच विकास एवं पंचायत मंत्री के ई टेंडरिंग के आदेश की आलोचना कर कर उसे वापिस लेने की बात कर रहे हैं।
#DIPRHaryana ने अपने ट्विटर हेल्डल पर पंचायत मंत्री के बयान की पोस्ट की हे जिसपर लिया गया है की —
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री @devender_babli ने बताया कि गांवों की फिरनी पर लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि गांवों के विकास कार्यों में धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विकास कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाएंगे। गांवों में भले ही एक रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य ई-टेंडर के माध्यम से हों, लेकिन वे सभी सरपंचों की देखरेख में ही होंगे।
#Haryana #DIPRHaryana
अब देखना ये होगा की क्या सरकार पंचायतों में हो रहे भ्रटाचार को रोकने के लिए अपने कदम पर अडिग रहती हे या फिर राजनेतिक दवाब के चलते अपने फैसले से पलट जाती है।
No Comment.