चोरी की वारदात में शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
संक्षिप्त हालात:-
रोहतक पुलिस की टीम ने सुखपुरा चौक के पास स्थित पुलिस क्वार्टर से हुई चोरी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है।
प्रभारी सीआईए-2 निरीक्षक नवीन जाखड ने बताया कि दिनांक 14.05.2022 को चरखीदादरी हाल पुलिस क्वार्टर निवासी स्नेह की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 13.05.2022 को स्नेह को अपने घर मे रखे ड्रेसिंग टेबल से एक सोने की चैन, सोने का एक कडा व एक झुमकी सोने की चोरी हुई मिली।
मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ़ द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 20.12.2022 को आरोपी सुरज उर्फ भोलू पुत्र राजबीर निवासी इन्द्रगढ व विकास पुत्र राजेंद्र निवासी धर्म खेडी जिला हिसार को गिरफ़्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपीः-
1.सुरज उर्फ भोलू पुत्र राजबीर निवासी इन्द्रगढ
2.विकास पुत्र राजेंद्र निवासी धर्म खेडी जिला हिसार
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 329 दिनांक 14.05.2022 धारा 380 भा.द.स. थाना शहर रोहतक
No Comment.