भय के साए में जी रहा पीडि़त पक्ष, शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई
अंतराम खटाना
नूंह।
मारपीट और जानलेवा हमले के शिकार हुए पीडि़त पक्ष के लोग डेढ़ माह बाद भी भय के साए में जी रहे हैं। नगीना के गांव घागस निवासी तौफिक ने बताया कि गांव के सरपंच पक्ष ने उन पर जानलेवा हमला किया और मारपीट की। यहां तक की गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की भी कोशिश की गई। इस संबंध में नगीना थाने के अलावा डीएससी फिरोजपुर झिरका व पुलिस अधीक्षक नूंह को शिकायत दी गई। लेकिन कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने बताया कि ऐसे में वो पूरी तरह भय के साए में जी रहे है। जानमाल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके पक्ष के लोगों पर सरपंच पक्ष ने चुनाव के दिन झगड़ा किया इसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इसके अलावा 18 नवंबर को जबरन झगड़ा किया गया। इस शिकायत को भी ठंड बस्ते में दाल दिया गया। उन्होंने बताया कि झगड़े की बदौलत उनके परिवार के कई व्यक्ति आज भी अस्पताल में दाखिल हैं। उन्होंने पुलिस से नाराजगी जताते हुए कहा कि गांव के 20-30 लोगों को लेकर वह हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे ताकि इंसाफ मिल सके। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि सरपंच पक्ष के कई लोगों पर कई मामले दर्ज होने के बाद भी थाने में चक्कर लगाते हैं। लेकिन पुलिस अंजान बनी हुई है। वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व सरपंच शाकिर ने आरोपों को निराधार बताया है। थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No Comment.