Khabarhaq

फिरोजपुर नमक गांव के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी : इमरान खान

Advertisement

फिरोजपुर नमक गांव के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी : इमरान खान

अंतराम खटाना,

नूंह।

जिले के नूंह खंड के ऐतिहासिक गांव फिरोजपुर नमक गांव के सरपंच इमरान खान ने कहा कि उनका मकसद गांव का चहुमुखी विकास कराना है। जिस उम्मीद के साथ उनके गांव के लोगों ने उन पर भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे। पूर्व से ही वह लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। भविष्य में भी वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा लोगों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं रहे इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है। वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार की और से पंचायतों को आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के साथ मिलकर गांवों में सभी योजनाओं को सिरे चढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सरकार ने योजना बनाई हुई है। इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। गांव का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए समय समय पर लोगों के साथ बैठक कर गांव के विकास की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ संबंधित अधिकारियों को गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में समय पर अवगत कराने के साथ गंाव में विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने जिले के नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह गांव के विकास के लिए आगे आए। ताकि गांवों में लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं से नहीं जूझना पड़े।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website