फिरोजपुर नमक गांव के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी : इमरान खान
अंतराम खटाना,
नूंह।
जिले के नूंह खंड के ऐतिहासिक गांव फिरोजपुर नमक गांव के सरपंच इमरान खान ने कहा कि उनका मकसद गांव का चहुमुखी विकास कराना है। जिस उम्मीद के साथ उनके गांव के लोगों ने उन पर भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे। पूर्व से ही वह लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। भविष्य में भी वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा लोगों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं रहे इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है। वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार की और से पंचायतों को आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के साथ मिलकर गांवों में सभी योजनाओं को सिरे चढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सरकार ने योजना बनाई हुई है। इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। गांव का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए समय समय पर लोगों के साथ बैठक कर गांव के विकास की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ संबंधित अधिकारियों को गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में समय पर अवगत कराने के साथ गंाव में विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने जिले के नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह गांव के विकास के लिए आगे आए। ताकि गांवों में लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं से नहीं जूझना पड़े।
No Comment.