Khabarhaq

मेवात को मेट्रो लाइन से जोड़ने और मेवाती रेजिमेंट स्थापित करने की राहुल गांधी के सामने उठी मांग =पैदल यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मेवात की समस्याओं और मांगो के बारे में सद्दीक मेव ने दी जानकारी

Advertisement

मेवात को मेट्रो लाइन से जोड़ने और मेवाती रेजिमेंट स्थापित करने की राहुल गांधी के सामने उठी मांग
=पैदल यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मेवात की समस्याओं और मांगो के बारे में सद्दीक मेव ने दी जानकारी
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
 मेवात की अग्रिम संस्था मेवात विकास सभा के संरक्षण एवं मेवात के इतिहास पर करीब 10 किताब लिख चुके सद्दीक अहमद मेव ने राहुल गांधी के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल यात्रा चल कर उनको जहां  समस्याओं से भी अवगत कराया वहीं इस मौके पर उन्होंने मेवात विकास सभा संगठन की ओर से राहुल गांधी को के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
  इस ज्ञापन में उन्होंने मेवात के नूंह को मेट्रो लाइन से जोड़ने, मेवाती रेजिमेंट स्थापित करने, रोजगार के संसाधन स्थापित करने, मेवों को मीणाओं की तरह एएसटी में का दर्जा देने, मेवात में केंद्रीय विश्वविद्यालय और केंद्रीय स्कूल खोलने की मांग रखी तथा जब तक मेवाती रेजिमेंट ना बने तब तक मेवाती युवाओं को फौज में भर्ती के लिए विशेष छूट देने की मांग रखी।
  वही इतिहासकार सद्दीक मेव ने राहुल गांधी को बताया कि मेवात की पृष्ठभूमि हमेशा से ही विदेशियों के खिलाफ रही है जिसमें चाहे अंग्रेज हो या फिर मुगल बादशाह। मेवातियों ने हमेशा ही उनके खिलाफ डटकर मुकाबला किया है और मातृभूमि की रक्षा की है। इसका उदाहरण खासतौर पर बाबर के खिलाफ राणा सांगा के साथ मिलकर मेवात के आखिरी राजा शहीद हसन खां मेवाती ने 12000 गुड सवारों के साथ युद्ध लड़ा। जिसमें वह 27 मार्च 1527 को शहीद हो गए। जिसके नाम पर कांग्रेस सरकार ने नूंह में शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज बनाया है लेकिन आज यह मेडिकल कॉलेज खुद बीमार पड़ा है। यहां पर ना डॉक्टर है ना दवाइयां हैं। यहां कोई इलाज नहीं होता बल्कि अधिकतर मरीजों को यहां से रेफर कर दिया जाता है।
मेवात के लोगों और मेवात विकास सभा द्वारा राहुल गांधी के सामने रखी गई मांगों का जिक्र आज खुद राहुल गांधी इसका घासेड़ा गांव में दिए गए अपने बयान में जिक्र किया और वादा किया कि उनकी सरकार आई तो इन मांगों को पूरा भी कराया जाएगा।
फोटो=पैदल यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मेवात की समस्याओं और मांगो के बारे में जानकारी देते सद्दीक मेव
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website