मेवात को मेट्रो लाइन से जोड़ने और मेवाती रेजिमेंट स्थापित करने की राहुल गांधी के सामने उठी मांग
=पैदल यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मेवात की समस्याओं और मांगो के बारे में सद्दीक मेव ने दी जानकारी
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
मेवात की अग्रिम संस्था मेवात विकास सभा के संरक्षण एवं मेवात के इतिहास पर करीब 10 किताब लिख चुके सद्दीक अहमद मेव ने राहुल गांधी के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल यात्रा चल कर उनको जहां समस्याओं से भी अवगत कराया वहीं इस मौके पर उन्होंने मेवात विकास सभा संगठन की ओर से राहुल गांधी को के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
इस ज्ञापन में उन्होंने मेवात के नूंह को मेट्रो लाइन से जोड़ने, मेवाती रेजिमेंट स्थापित करने, रोजगार के संसाधन स्थापित करने, मेवों को मीणाओं की तरह एएसटी में का दर्जा देने, मेवात में केंद्रीय विश्वविद्यालय और केंद्रीय स्कूल खोलने की मांग रखी तथा जब तक मेवाती रेजिमेंट ना बने तब तक मेवाती युवाओं को फौज में भर्ती के लिए विशेष छूट देने की मांग रखी।
वही इतिहासकार सद्दीक मेव ने राहुल गांधी को बताया कि मेवात की पृष्ठभूमि हमेशा से ही विदेशियों के खिलाफ रही है जिसमें चाहे अंग्रेज हो या फिर मुगल बादशाह। मेवातियों ने हमेशा ही उनके खिलाफ डटकर मुकाबला किया है और मातृभूमि की रक्षा की है। इसका उदाहरण खासतौर पर बाबर के खिलाफ राणा सांगा के साथ मिलकर मेवात के आखिरी राजा शहीद हसन खां मेवाती ने 12000 गुड सवारों के साथ युद्ध लड़ा। जिसमें वह 27 मार्च 1527 को शहीद हो गए। जिसके नाम पर कांग्रेस सरकार ने नूंह में शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज बनाया है लेकिन आज यह मेडिकल कॉलेज खुद बीमार पड़ा है। यहां पर ना डॉक्टर है ना दवाइयां हैं। यहां कोई इलाज नहीं होता बल्कि अधिकतर मरीजों को यहां से रेफर कर दिया जाता है।
मेवात के लोगों और मेवात विकास सभा द्वारा राहुल गांधी के सामने रखी गई मांगों का जिक्र आज खुद राहुल गांधी इसका घासेड़ा गांव में दिए गए अपने बयान में जिक्र किया और वादा किया कि उनकी सरकार आई तो इन मांगों को पूरा भी कराया जाएगा।
फोटो=पैदल यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मेवात की समस्याओं और मांगो के बारे में जानकारी देते सद्दीक मेव
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,274
No Comment.