मोहम्मद अहमद खान एडवोकेट के घर पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का लगा जमावड़ा
Younus Alvi
Nuh/ Mewat
मोहम्मद अहमद खान एडवोकेट और झिरका बार के नवनियुक्त प्रधान मुसर्रत अली एडवोकेट के निवास पर लगा बड़े नेताओं का जमावड़ा # हरियाणा के फिरोजपुर झिरका विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करते ही पूरे प्रदेशभर के नेताओं का आवागमन शुरू हो गया और कांग्रेस के सभी नेताओं ने भारत जोडो यात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे मुंडाका बॉर्डर से शुरू होनी थी इसलिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेता एक दिन पहले ही मोहम्मद अहमद खान एडवोकेट और मुसर्रत अली एडवोकेट के फिरोजपुर झिरका स्थित बदरपुरिया फार्म हॉउस पर पहुंच गए
जहां पर मोहम्मद अहमद खान एडवोकेट ने सभी नेताओं के लिए रात्रि भोज और रात्रि विश्राम का प्रबंधन किया हुआ था।पंजाब के प्रतिपक्ष के नेता श्री प्रताप सिंह बाजवा,हरियाणा के सबसे लंबे समय मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय चौ बंसीलाल की पुतवधु, पूर्व मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मैडम किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा लोकसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा,पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल,पूर्व मंत्री जगबीर मलिक,रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव,कालका से विधायक प्रदीप चौधरी,हरियाणा प्रदेश के ओ बी सी डिपार्टमेंट के चेयरमैन रमेश सैनी, पूर्व मंत्री सत्यनारायण लाठर के पुत्र मोहित लाठर,गुरुग्राम से मुकेश शर्मा आदि कांग्रेस के काफ़ी नेताओं ने मोहम्मद अहमद एडवोकेट के निवास स्थान पर रात्रि भोज और रात्रि विश्राम किया।
पंजाब के प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और मैडम किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला से मोहम्मद अहमद खान के बहुत ही घनिष्ठ संबंध हैं मोहम्मद अहमद खान एडवोकेट चौ बंसीलाल और उनके परिवार के काफी करीबी लोगों में गिने जाते हैं और सुरजेवाला जी के साथ भी काफी पुराने संबंध हैं करन सिंह दलाल और कुलदीप शर्मा भी हमेशा से मोहम्मद अहमद खान को अपना छोटा भाई समझते हैं रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव और एडवोकेट मुसर्रत अली भी एक दूसरे के भाई की तरह हैं और इन दोनों के भी पारिवारिक संबंध काफी पुराने है और मोहम्मद अहमद खान और मुसर्रत अली खान की कैप्टन हाउस रेवाड़ी में सीधी एंट्री है और मुसर्रत अली खान को मेवात के अंदर कैप्टन परिवार के विश्वास पात्र लोगों में गिना जाता है।
बदरपुरिया हाउस पर आए कांग्रेस के तमाम नेताओ ने एडवोकेट मुसर्रत अली खान को झिरका बार का प्रधान पद का चुनाव जीतने पर मुबारकबाद दी और सभी ने नवनियुक्त प्रधान का मुंह मीठा कराया। कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं का बदरपुरिया हाउस पर आना एडवोकेट अहमद खान और एडवोकेट मुसर्रत अली खान के कद को काफी बढ़ा गया। 21 दिसम्बर को भारत जोडो यात्रा में भी बार के नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट मुसर्रत अली खान को राहुल गांधी जी के साथ चलने का और बातचीत करने का मौका भी मिला। कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के बदरपुरिया हॉउस पर तशरीफ़ लाने से विरोधियों की नींद उड़ गई और मोहम्मद अहमद खान के कद को ओर मजबूती मिल गई।
No Comment.