राजकीय मिडिल स्कूल नोटकी में 272 बच्चों को वितरित की अध्ययन सामग्री : हयात खान
अंतराम खटाना,, नूंह।
नगीना खंड के गांव नोटकी स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में स्पेरुल फाउंडेशन द्वारा 272 बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की। इस दौरान कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक सभी बच्चों को स्टेशनरी व व्हाइट बोर्ड दरी पट्टी फुटबॉल बैडमिंटन किट, टीएलएम सामग्री आदि वितरित की जिसमें सभी ग्रामवासी व खंड शिक्षा अधिकारी हयात खान स्फेरुल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद नबी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नदीम खान व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आबिद हुसैन सरपंच उमर मोहम्मद प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन अध्यापक जगबीर सिंह सभी नोटकी ग्राम वासियों की अगुवाई में सभी बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण किया। जिसकी अध्यक्षता नगीना खंड शिक्षा अधिकारी हयात खान ने की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्फेरुल फाउंडेशन का बहुत सराहनीय काम रहा है जो हर गरीब तबके को हर बच्चे को अध्ययन सामग्री देकर हर बच्चों को उनका मनोबल बढ़ाया वह सभी ग्राम वासियों को आग्रह किया कि सभी बच्चे स्कूल में टाइम से पहुंचे वह शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें शिक्षक सहायकों द्वारा बहुत ही अच्छे से और लगन से बच्चों को अध्ययन करा रहे हैं वह उन को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया हमें शिक्षक सहायकों की बहुत जरूरत है प्रत्येक स्कूल में शिक्षक सहायकों का बहुत अच्छे कार्य देखने को मिल रहा है और सभी स्कूल अध्यापकों को धन्यवाद दिया फाउंडेशन के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया। प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद नबी ने बताया खंड के जितने भी स्कूल हैं हमारा प्रयास है सभी स्कूलों में अध्ययन सामग्री का वितरण क्या जाएगा और समय-समय पर हर बच्चों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास रहेगा सभी ग्राम वासियों से आग्रह है अपने बच्चों को सही समय पर स्कूल भेजो और हमारे शिक्षक सहायकों का भरपूर लाभ उठाए। इसमें शिक्षा बहुत ही महत्व है अंत में उमर मोहम्मद सरपंच नोटकी ने सभी उच्च अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे।
No Comment.