लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक
अंतराम खटाना, नूंह।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए हाल में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा राज्य आजीविका मिशन व नूंह के वन स्टॉप सेंटर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
इससे महिलाओं में नई चेतना का विकास करना है, जिससे उनको लिंग आधारित हिंसा भेदभाव से सुरक्षित रखा जा सकता है। महिलाओं को हिंसा के विरुद्ध लागू कानूनों की जानकारी से वह स्वयं को सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने कहा कि घर-जाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार के हिंसा जैसे भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज प्रथा, आदि विषयों आदि के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनके उत्पीडऩ का कोई मामला संज्ञान में आता है और वह दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो इससे लैंगिक हिंसा को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर जिला आजीविका मिशन के प्रबंधक अब्दुल रब असरी व नूंह वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी मोहम्मद असफाक अली ने महिलाओं से टोल फ्री नंबर 181 सूचना देने को कहीं। उन्होंने संवेदीकरण करना एवं लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए भी महिलाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में जिला आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई।
No Comment.