सरकारी स्कूल का मुख्याध्यापक नाबालिग छात्राओं से कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार
खबर हक
फ़तेहाबाद/हरियाणा
फ़तेहाबाद जिला के जाखल कस्बे में सरकारी स्कूल का मुख्याध्यापक नाबालिग छात्राओं से कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत करने के आरोपी में पकड़ा गया, स्कूल में लोगों ने पुलिस हिरासत से खींचकर पीटा, राजकीय मिडिल स्कूल जाखल गांव की घटना, अभिभावकों व मौके पर जमा लोगों ने जमकर हंगामा किया, पुलिस ने आरोपी मुख्याध्यापक नरेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज किया आईपीसी की धारा 354ए, 506 आईपीसी 10, 18 पोक्सो एक्ट व 75 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज कर, किया गया गिरफ्तार, शिकायतकर्ता अभिभावक महिलाओं ने लगाया आरोप- स्कूल की 7वी, 8वी कक्षा की छात्राओं से मुख्याध्यापक करता है कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत, बच्चियों के कभी पीछे हाथ मारता है तो कभी आगे, छात्राओं की शिकायत पर अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में एकजुट होकर मुख्याध्यापक नरेंद्र कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मुख्याध्यापक को लिया हिरासत में, इस दौरान आरोपी को गाड़ी में बैठाकर ले जाने पर लोगों ने एतराज जताते हुए उसे पुलिस हिरासत से खींचते हुए गाड़ी से उतारकर पीटा फिर उसे पैदल ही थाने ले जाने के लिए कहा, जांच अधिकारी ने कुलदीप नैन ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की 7वी, 8वी कक्षा की छात्राओं से मुख्याध्यापक कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत करता है, बच्चियों के कभी पीछे हाथ मारता है तो कभी आगे, बच्चों से भी बात हुई है और प्राथमिक जांच में आरोप सही लग रहे हैं, इसलिए केस दर्ज कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।
No Comment.