Khabarhaq

ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, तिपहिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप जरूरी : एसडीएम रणबीर सिंह 

Advertisement

*ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, तिपहिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप जरूरी : एसडीएम रणबीर सिंह 

*- धुंध के समय हादसों को रोकने में रिफ्लेक्ट टेप मददगार

यूनुस अल्वी

नूह, 29 दिसंबर

तावडु एसडीएम रणबीर सिंह ने उपमंडल में वाहन मालिकों से अपने-अपने वाहनों पर रिफ्लेक्ट टेप लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि धुंध के समय में रिफ्लेक्टर टेप न होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है।

*वाहनों की नंबर प्लेट के साथ जरूर लगाएं चमकीली टेप*

एसडीएम ने कहा कि वाहन पर रिफ्लेक्टर लगा होना जरूरी भी है, क्योंकि रात के अंधरे में कई रास्तों पर रोड़ लाइट नहीं होने के कारण ये रिफ्लेक्टर ही पीछे से आने वाले वाहन को दूरी से ही आगे वाहन होने का संदेश देता है। दरअसल रात के समय अक्सर सडक़ पर वाहन नजर नहीं आते, जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने की प्रबल सम्भावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अगर वाहनों की नंबर प्लेट के साथ आगे और पीछे एक चमकीली टेप लगाई जाए तो रात को हेडलाइट्स की रोशनी पडऩे पर टेप चमक जाएगी और यह आभास हो जाएगा की सामने कोई वाहन खड़ा है और चालक सतर्क भी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट, तिपहिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव (चमकीला) टेप अनिवार्य रूप से लगाई जाए ताकि धुंध के समय में सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा वाहनों पर टेप लगाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।

———————

फोटो । एसडीएम ।

———————

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website