9 वर्ष से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
गुरुदत्त भारद्वाज
पुन्हाना,
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामले में 9 वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुरहेडा मोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अब्दुल्ला निवासी रायपुर के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी एससी रविन्द्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पुन्हाना थाना में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में संलिप्त आरोपी अब्दुल्ला किसी काम से पुन्हाना मंडी आया हुआ है तो जुरहेडा मोड़ के पास सवारी के इंतजार में खडा है। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आरोपी वर्ष 2014 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में संलिप्त था जो कोर्ट की तारीख से फरार चल रहा था। आरोपी को कोर्ट ने पीओ घोषित किया हुआ था। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
फोटो कैप्शन:- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
No Comment.