पुन्हाना होडल मार्ग पर जलभराव से परेशान लोग
बार बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
गुरुदत्त भारद्वाज
पुन्हाना,
नूंह जिला के पुनहाना शहर के जुरहेडा मोड़ के पास सड़क पर भरा गंदा पानी यहां के दुकानदारों के साथ के साथ वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। करीब दो वर्ष से जलभराव की समस्या को लेकर नगरपालिका के अधिकारी गंभीर नहीं । जलभराव के कारण कई बार यहां दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके है।
गौरतलब है कि पुन्हाना शहर के जुरहेडा रोड पर सडक के दोनों ओर बने नाले ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़क पर भरा है जिसके कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालक पूरी तरह परेशान है। समस्या कोई नई नहीं है बल्कि पिछले दो वर्ष से यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। जलभराव के समाधान के लिए कई बार यहां के निवासियों ने नगरपालिका के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जलभराव के कारण यहां के दुकानदारों का काम पूरी तरह ठप्प हो गया है। यहां के निवासियों ने बताया कि दुकानों के आगे भरे गंदे पानी के कारण उनकी दुकान पर ग्राहक तक नहीं आते। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के सामने मिट्टी डलवाई हुई है जिसके कारण सड़क पर दलदल जैसी कीचड़ बनी हुई है। लोगों का कहना है कि हर समय पानी भरा होने के कारण यहां पर गड्ढे बने हुए है जिनके कारण दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। लोगों ने जिला प्रशासन से जलभराव की इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
वहीं जब इस बारे में पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश देकर जल्द ही जलभराव की समस्या को दूर कराया जाएगा।
फोटो कैप्शन:- पुन्हाना होडल रोड पर जुरहेडा मोड़ के पास सड़क पर भरा पानी
No Comment.