पांच हजार रुपये का ईनामी नशा तस्कर रफीक 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
Mewat, khabar haq
ज़िला पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने बताया कि वरुण सिंगला, आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूह के मार्ग दर्शन मे जिला नूहँ पुलिस अपराधी व अपराधो को रोकने के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रही है। इन्ही मार्ग निर्देशो की पालना करते हुए सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस ने लगातार बडी कामयाबी हासिल की है। जिनके द्वारा एक नशा तस्कर आरोपी रफीक पुत्र सोराब निवासी कहरेडा थाना नगीना जिला नूँह को गिरफ्तार किया गया। जिस पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी रखा हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने यह भी बतलाया कि अभियोग सख्या- 93/2022 धारा 18-B NDPS ACT थाना नगीना मे अंकित सह आरोपियान के कथन पर आरोपी रफीक पुत्र सोराब निवासी कहरेडा थाना नगीना जिला नूँह का नाम भी शामिल पाया गया। जिसमे आऱोपी कई दिनो से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को लगातार तलाश थी। जिस पर उच्चाधिकारियो की आदेशो पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी रखा हुआ था। जिसको काफी प्रयास के बाद दिनांक 03.01.2023 को सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया। जिसने अपराध अपराध को स्वीकार करते हुए अभियोग मे सम्लिप्ता होना माना है। जिसको अदालत मे पेश करके 3 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया। आरोपी से गहतनता से पूछताछ की जायेगी और अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
No Comment.