*पीपीपी से जुड़े मामलों के समाधान के लिए ब्लॉक व एमसी लेवल पर जेडक्रिम नियुक्त : एडीसी*
– *एडीसी रेनू सोगन ने दी जानकारी, परिवार पहचान पत्र में आय में संशोधन के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की बजाए जेडक्रिम, लोकल ऑपरेटर्स, सीएससी व सरल केंद्रों से दर्ज कराए अपनी ग्रीवेंस*
– *नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने बीडीपीओ व एमसी ऑफिस में जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर (जेडक्रिम) किए नियुक्त*
यूनुस अलवी
*नूंह, 08 जनवरी :*
हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में किसी प्रकार के संशोधन के लिए ब्लॉक व एमसी स्तर पर जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर (जेडक्रिम) नियुक्त किए गए है। एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी रेनू सोगन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलावासी इन जेडक्रिम से पीपीपी में आय के संशोधन, चिरायु हरियाणा, राशन कार्ड संबंधी मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। नागरिक अपनी समस्या के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की बजाए ब्लॉक व एमसी स्तर पर जेडक्रिम के माध्यम से समाधान पा सकते हैं।
एडीसी ने बताया कि इसके लिए अपने घर के समीप अटल सेवा केंद्र-सीएससी के माध्यम से meraparivar.haryana.gov.in पर सुधार के लिए अपना आवेदन कर सकता है। परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय के अनुसार ही बीपीएल राशन कार्ड, चिरायु हरियाणा आदि योजनाओंं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीएससी संचालकों के साथ-साथ क्रिड के साथ लोकल ऑपरेटर्स भी इस कार्य में शामिल किए गए है। नागरिक पीपीपी संबंधी समस्या के समाधान के लिए लोकल आपरेटर्स की मदद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरल केंद्रों पर भी प्रशासन की ओर एक-एक डेटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किए गए है जोकि इन मामलों में नागरिकों की मदद करेंगे।
नागरिकों के लिए नि:शुल्क सुविधा
रेनू सोगन ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) की एसओपी के अनुसार ही पीपीपी में किसी परिवार की आय का आंकलन किया जाता है। जेडक्रिम, सीएससी, लोकल ऑपरेटर्स व सरल केंद्रों पर पीपीपी से जुड़े कार्यों को लेकर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। जिसके चलते नागरिकों को क्रिड की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
ग्रीवेंस पोर्टल पर दर्ज कराए शिकायत
एडीसी ने बताया कि जिन बीपीएल परिवारों के हाल में राशन कार्ड रद्द हुए तो वे भी नजकी अटल सेवा केंद्र-सीएससी पर जाकर grievance.edisha.gov.in पोर्टल पर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीपीपी संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय के विस्तार भवन में प्रथम तल पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से भी सूचना प्राप्त की जा सकती है।
जिला में कार्यरत जेडक्रिम
क्रिड विभाग ने नूंह ब्लॉक में हसमत एमसी में शौकत अली, तावडू ब्लॉक मौसिन खान, खंड फिरोजपुर -झिरका में लक्ष्मण, खंड पुन्हाना अशोक कुमार, ब्लॉक नगीना में अजरूदीन, पुन्हाना एमसी में मोनू,एमसी तावड़ू बलवंत गर्ग, एमसी फिरोजपुर-झिरका में महेश गर्ग,
इंडरी ब्लॉक में इकलाक, पिनगवां ब्लॉक में इरशाद, को जेडक्रिम नियुक्त किया है।
No Comment.