Khabarhaq

पीपीपी से जुड़े मामलों के समाधान के लिए ब्लॉक व एमसी लेवल पर जेडक्रिम नियुक्त : एडीसी* 

Advertisement

*पीपीपी से जुड़े मामलों के समाधान के लिए ब्लॉक व एमसी लेवल पर जेडक्रिम नियुक्त : एडीसी* 

– *एडीसी रेनू सोगन ने दी जानकारी, परिवार पहचान पत्र में आय में संशोधन के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की बजाए जेडक्रिम, लोकल ऑपरेटर्स, सीएससी व सरल केंद्रों से दर्ज कराए अपनी ग्रीवेंस* 

– *नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने बीडीपीओ व एमसी ऑफिस में जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर (जेडक्रिम) किए नियुक्त*  

 

यूनुस अलवी 

 *नूंह, 08 जनवरी :*

हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में किसी प्रकार के संशोधन के लिए ब्लॉक व एमसी स्तर पर जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर (जेडक्रिम) नियुक्त किए गए है। एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी रेनू सोगन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलावासी इन जेडक्रिम से पीपीपी में आय के संशोधन, चिरायु हरियाणा, राशन कार्ड संबंधी मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। नागरिक अपनी समस्या के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की बजाए ब्लॉक व एमसी स्तर पर जेडक्रिम के माध्यम से समाधान पा सकते हैं।

एडीसी ने बताया कि इसके लिए अपने घर के समीप अटल सेवा केंद्र-सीएससी के माध्यम से meraparivar.haryana.gov.in पर सुधार के लिए अपना आवेदन कर सकता है। परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय के अनुसार ही बीपीएल राशन कार्ड, चिरायु हरियाणा आदि योजनाओंं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीएससी संचालकों के साथ-साथ क्रिड के साथ लोकल ऑपरेटर्स भी इस कार्य में शामिल किए गए है। नागरिक पीपीपी संबंधी समस्या के समाधान के लिए लोकल आपरेटर्स की मदद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरल केंद्रों पर भी प्रशासन की ओर एक-एक डेटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किए गए है जोकि इन मामलों में नागरिकों की मदद करेंगे।

नागरिकों के लिए नि:शुल्क सुविधा

रेनू सोगन ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) की एसओपी के अनुसार ही पीपीपी में किसी परिवार की आय का आंकलन किया जाता है। जेडक्रिम, सीएससी, लोकल ऑपरेटर्स व सरल केंद्रों पर पीपीपी से जुड़े कार्यों को लेकर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। जिसके चलते नागरिकों को क्रिड की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

ग्रीवेंस पोर्टल पर दर्ज कराए शिकायत

एडीसी ने बताया कि जिन बीपीएल परिवारों के हाल में राशन कार्ड रद्द हुए तो वे भी नजकी अटल सेवा केंद्र-सीएससी पर जाकर grievance.edisha.gov.in पोर्टल पर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीपीपी संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय के विस्तार भवन में प्रथम तल पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से भी सूचना प्राप्त की जा सकती है।

जिला में कार्यरत जेडक्रिम

क्रिड विभाग ने नूंह ब्लॉक में हसमत एमसी में शौकत अली, तावडू ब्लॉक मौसिन खान, खंड फिरोजपुर -झिरका में लक्ष्मण, खंड पुन्हाना अशोक कुमार, ब्लॉक नगीना में अजरूदीन, पुन्हाना एमसी में मोनू,एमसी तावड़ू बलवंत गर्ग, एमसी फिरोजपुर-झिरका में महेश गर्ग,

इंडरी ब्लॉक में इकलाक, पिनगवां ब्लॉक में इरशाद, को जेडक्रिम नियुक्त किया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website