Khabarhaq

एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर आरोपी शंकर मिश्रा यात्री द्वारा पेशाब करने के मामले में-एअर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना और पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement

एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर आरोपी शंकर मिश्रा यात्री द्वारा पेशाब करने के मामले में-एअर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना और पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, DGCA ने पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।

आपको बता दे की, इस मामले की जांच के लिए एअर इंडिया ने एक कमेटी बनाई थी, जिसने शंकर मिश्रा के एयरलाइन की फ्लाइट में ट्रैवल करने पर 4 महीने के लिए बैन लगा दिया था।

कमेटी के फैसले के खिलाफ एक्शन लेंगे- आरोपी के वकील। आरोपी शंकर मिश्रा के वकील अक्षत बाजपेई ने एयरलाइन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। अक्षत ने कहा कि उनके मुवक्किल शंकर कमेटी के फैसले से असहमत हैं। हम इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। जांच कमेटी ने गलती से मान लिया कि बिजनेस क्लास में सीट 9B थी, जबकि क्राफ्ट के बिजनेस क्लास में कोई सीट 9B ही नहीं है। फ्लाइट में सिर्फ 9A और 9C सीट हैं। हो सकता है कि समिति ने उस सीट की कल्पना की हो और ये मान लिया हो कि हमारे मुवक्किल ने वहां पेशाब की।

आरोपी शंकर मिश्रा को एयरलाइन ने दोषी पाया और उस पर 4 महीने का बैन लगाया गया है। –

आपको बता दे की 26 नवंबर: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा

ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब किया और इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने द्वार टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत करने पर 28 दिसंबर को एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कराई।

आरोपी शंकर मिश्रा वेल्स फार्गो एंड कंपनी में काम करता था। कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने कहा- हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं। हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था और उसके गायब होने की जानकारी वेल्स फार्गो कंपनी के अमेरिका स्थित कानूनी विभाग को भेजी थी। आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से दिल्ली लाया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*राजस्थान के सीकर में जेजेपी का बजा डंका, लाखों की उपस्थिति में विधानसभा चुनावों का शंखनाद* *प्रदेश में निजी क्षेत्र मे लागू करेंगे 75 प्रतिशत आरक्षण-डा. अजय चौटाला* *…मेह थारा, थेह म्हारा, मिल गे लड़ागां राजस्थान के युवाओं की लड़ाई-डा. अजय चौटाला* *राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री किसान का बेटा होगा -दुष्यंत चौटाला* *जेजेपी की चाबी से खुलेगा राजस्थान विधानसभा का ताला : दुष्यंत चौटाला

• तबलीग जमात के अमीर हजरत मौलाना यूफूस साहेब के शागिर्द रहे मियाजी अजमत का 96 साल की आयु में इंतकाल • मियाज़ी अजमत मेवात के जयवंत गांव के रहने वाले थे और 1944 से तबलीग जमात से जुड़े थे। • 1925 से तबलीग काम की शुरुआत मेवात से हुई और 1927 में पहली जमात निकली

Please try to copy from other website