जिला परिषद हिसार के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए जेजेपी को पटखनी देने को बीजेपी ने अपनी धुर विरोधी कांग्रेस से हाथ मिलाया।
ख़बर हक
हिसार:
जिला परिषद हिसार के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद का चुनाव ने जेजेपी को झटका देते हुए अपनी धुर विरोधी कांग्रेस से हाथ मिलाया। बीजेपी और जेजेपी की आपसी लडाई में कांग्रेस ने अपना चेयरमैन बना लिया।
चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए हिसार परिषद के कार्यलय में शुक्रवार को चुनाव कराया गया। इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के साथ मिलाकर अपने सहयोगी दल जेजेपी का ही काम तमाम कर दिया। चेयरमैन के चुनाव को लेकर बीजेपी और जेजेपी समर्थित पार्षदों के बीच मुकाबला था। 30 जिला पार्षदों में से जेजेपी के पास 18 जिला पार्षदों का समर्थन था, जबकि कांग्रेस के चार जिला पार्षद थे मगर उनके हाथ बैठे बिठाए वाइस चेयरमैन का पद लग गया। बीजेपी के पास 18 जिला पार्षदों का समर्थन था। दोनों पार्टियों के संपर्क में छह से सात पार्षद ऐसे थे जो दोनों पार्टियों के समर्थन की बात कर रहे थे। बीजेपी को डर था कि उनकी सहयोगी जेजेपी इस चुनाव में उनका खेल बिगाड़ सकती है। इसलिए बीजेपी ने पहले से ही इसकी तैयारी करके आई।
No Comment.