Khabarhaq

23 जनवरी को कुरुक्षेत्र में होने वाली किसानो की मीटिंग में लिया सकता है बड़ा फैसला–गुरनाम सिंह चढूनी

Advertisement

इंद्री के शुगर मिल भादसो में किसानो के बीच पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा की सरकार ने जल्द किसानो की मांग को पूरा नहीं किया तो 23 जनवरी को कुरुक्षेत्र में होने वाली किसानो की मीटिंग में लिया सकता है बड़ा फैसला।

-गन्ने के दाम बढ़ाए जाने को लेकर किसानो के धरने का दूसरा दिन है इंद्री के शुगर मिल भादसो के गेट पर तालाबंदी कर किसान मिल गेट के आगे डटे हुए है |मिल आज से पूर्ण रूप से बंद हो गया है। मिल गेट के सामने किसान अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए है और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी किसानो के बीच पहुंचे हे किसानो को सम्बोधित करते कहा की सरकार किसानों की नहीं सुन रही है हमारे नेताओं के साथ सरकार किसी भी तरह से बातचीत नहीं कर रही हैं| जिसको लेकर के किसानों को आंदोलन और तेज करने की जरुरत है | उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में गन्ने के दाम बढ़ा दिए गए लेकिन हरियाणा में गन्ने के दाम आज तक नहीं बढ़े किसानो की मांग है कि गन्ने के दाम450 कुंटल किया जाए, ताकि गन्ने की छिलाई और अन्य लेबर तथा गन्ने के उत्पादन में भारी खर्चा आ रहा है जो रेट दिया जा रहा है उसमें उसकी पूर्ति भी पूरी तरह नहीं हो रही हे जिससे की किसान पूरी तरह से परेशान हे।

 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा की हमारे पुरे हरियाणा में 14 शुगर मिलो के आगे धरना चल रहा हे और सभी धरने कामयाब हो रहे सभी मिलो में जाकर किसानो की बात सुनी जा रही हे। उन्होंने कहा की सरकार ने जो वायदा 2014 में किया था वि गन्ने का रेट बढ़ा करे देंगे सरकार हमें 2014 वाला ही रेट दे दे तब हम मान ले की सरकार ने गन्ने का रेट बढ़ाया है। उन्होंने कहा की 2024 में किसानो की सरकार होगी तभी किसानो के हित फैसले बड़े लिए जा सकते है और अब की बार भाजपा को बहार का रास्ता दिखाना होगा। अगर सरकार ने किसानो की मांग को जल्द नहीं माना तो 23 जनवरी को कुरुक्षेत्र में होने वाली किसानो की पंचयात होगी और सभी शुगर मिलो से 11 ,11 किसान जायेगे और उस मीटिंग कोई भी बड़ा फैसला लिया सकता है चाहे रोड जाम क्यों न करना पड़े। और किसान अपनी मांग मनवाकर ही धरने से उठेंगे। हमारी सरकार से अभी तक कोई भी बातचीत नहीं हुई। और न ही सरकार ने बात की

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website