Khabarhaq

जानलेवा हमला, चोरी के मामलो और अवैध शराब तस्करी,अवैध हथियार आदि मे शामिल सहित अलग-अलग मामलों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर

Advertisement

जानलेवा हमला, चोरी के मामलो और अवैध शराब तस्करी,अवैध हथियार आदि मे शामिल सहित अलग-अलग मामलों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर

ख़बरहक़

पलवल

*पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए नाइट डोमिनेशन अभियान को जिला पलवल पुलिस ने उदघोषित अपराधी , जानलेवा हमला, चोरी के मामलो और अवैध शराब तस्करी,अवैध हथियार आदि मे शामिल सहित अलग-अलग मामलों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर, किया सार्थक साबित*

*अवैध पांच देसी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि 7780 रुपए, 194 बोतल देसी व 12 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब और 48 बोतल बियर एवं 10 लीटर कच्ची शराब बरामद*

*27 व्यक्तियों के पर्चा अजनबी जारी किए गए किया गया तथा 231 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया*

*पुलिस ने 44 नाकें लगाकर 1921 वाहन जांचे*: माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत श्री राजेश दुग्गल, पुलिस अधीक्षक पलवल के दिशा-निर्देशो पर जिला पलवल में की गई नाकाबन्दी व चेकिंग

जिला पुलिस पलवल के द्वारा दिनांक 21/22.01.2023 रात्रि 10:00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी की तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढार्बो व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग की गई ।

*जिला पुलिस कप्तान पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया* , जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं डोमिनेशन के दौरान जिला में करीब 44 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी की । उन्होंने बतलाया कि इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1921वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 595 टु-व्हीलर, 548 फोर-व्हीलर, 412लाईट व्हीकल, 366 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा यातायात नियमों की अवहेलना पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान भी कियें गयें ।

👉 स्पेशल नाईट चौकिग के दौरान जिला पुलिस ने अवैध हथियार धारकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्ज किए गए 5 मामलों में पांच अवैध हथियार धारकों को 4 अवैध देसी कट्टा,1 देसी पिस्तौल तथा तीन जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।सीआईए होडल ने कृष्ण पुत्र ओम हरी निवासी पेंगलतू थाना होडल को बंचारी फ्लाईओवर के नीचे से एक अवैध देसी कट्टे और एक जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार किया है, दूसरे मामले में सीआईए होडल में दीपक पुत्र श्री चंद्र निवासी फाटक नगर थाना हसनपुर को हसनपुर फ्लाईओवर के पास से अवैध देसी कट्टे एक साथ गिरफ्तार किया है। चौकी भवन कुंड पुलिस ने राहुल पुत्र लखपत निवासी गांव फिरोजपुर थाना सदर जिला पलवल को आल्हापुर फ्लाईओवर के पास से एक अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

👉स्पेशल अभियान के दौरान पुराने मामलों में कार्यवाही करते हुए सीआईए होडल ने चांदहट थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज अभियोग संख्या 505 मे आरोपी नरेश उर्फ़ नब्बू पुत्र महेंद्र निवासी सुल्तानपुर थाना चाँदहट को गिरफ्तार किया है। डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने हत्या के प्रयास में थाना चांदहट में दर्ज अभियोग संख्या 67/2010 मे PO घोषित जयपाल पुत्र हरनारायण निवासी कंहीगढ़ी थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

👉सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली/जुआ खेलनें वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्ज किए गए 6 अभियोगों में आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे जुआ,सट्टा खाई में लगाए गए 7780 /- रुपए बरामद किए गए।

👉 अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 19 अभियोग दर्ज किए गए मामलों में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 194 बोतल देशी व 12अंग्रेजी अवैध शराब, 48 बोतल बियर और 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा 4 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

👉 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए होडल ने एक युवक को 12 किलो 320 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा पत्ती के साथ हसनपुर रोड घड़ी पट्टी मोड़ होडल से गिरफ्तार किया है, आरोपी की पहचान देवराज उर्फ़ देवी पुत्र गिर्राज निवासी पिंगोड़ थाना सदर जिला पलवल के रूप में हुई है।

👉सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पलवल पुलिस ने कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर नाइट डोमिनेशन को सार्थक साबित करने में सफलता की । जिला पलवल पुलिस ने सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए रिफलैक्टर टेप लगाई तथा लोगों को इसके प्रति जागरुक भी किया गया ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website