Khabarhaq

चुनावी झगडे़ का फैंसला पांच खंड़ों के चौधारियों ने किया

Advertisement

चुनावी झगडे़ का फैंसला पांच खंड़ों के चौधारियों ने किया
-दोनों पक्षों के गले षिक्वे दूर कर गले मिले
फैंसले का उलंघन करने पर एक लाख और विवादित पोस्ट डालने पर 51 हजार का होगा आथिक दंड

 

यूनुस अलवी
मेवात
नूंह जिला के गांव बदरपुर में चुनाव के दौरान हुुए खुनी झगडे़ का रविवार को पांच खंड़ों के चैधारियों, सरपंच और प्रमुख लोगों ने दो पक्षों में समझौता करा दिया। पंचायत के लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों के गले षिक्वे दूर कर गले मिलाया।

वहीं बिरादरी के फैंसले का उलंघन करने वाले पर एक लाख और सोषल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर 51 हजार का आथिक जुर्माना लगाने का भी फैंसला लिया। पंचायत के आयोजन समाजसेवी एंव हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य मोहम्मद हबीब हवननंगर ने किया। दोनों पक्षों को एक जुट कराने के लिए सभी ने हबीब का धन्यवाद किया।


मोहम्मद हबीब हवननंगर, जिला पार्षद उमर मोहम्मद पडला ने बताया कि पंचायत चुनावांे के दौरान गांव बदरपुर में दो पक्षों में खुनी झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों की तरफ से गंभीर आरोपों के तहत थाने में मुकदमा दर्ज हैं। दोनो पक्षो में आपसी सहमति कराने के लिए उन्होने नगीना स्थित उमराव हाउस पर दोनों पक्षों और पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका, नूंह, तावडू खंडो से सैंकड़ों लोग पंचायत में पहुंुचे जहां पर दोनों पक्षों का राजी नामा करा दिया गया है।


मेवात विकास सभा के अध्यक्ष अखतर हुसैन चंदेनी, ऐडवोकेट रमजान चैधरी ने बताया कि नूंह जिला में पंचायत चुनावों के दौरान 100 के करीब झगड़े हुऐ थे। उनहोने 42 गावों में दोनों पक्षों से बातचीत कर समझोता कराने का प्रयास किया जिनमें से 16 का फैंसला हो गया। उनकी सभी के सदस्य भी तीन बार बदरपुर गांव में फैंसले के लिए आये थे लेकिन आज फैंसला होने से वे काफी खुषी है।
एक पक्ष के फजरू सैक्ट्री और दूसरे पक्ष के इलयास सरपंच का कहना है कि उन्होने बिरादरी के फैंसले को स्वाकार कर लिया है।

बिरादरी ने दोनों पक्षों की बात सुन कर अच्छा फैंसला किया है। अब वे पुलिस विभाग से मिलकर दोनों पक्ष अपना-अपना समझोता लिखकर दे देंगें।
इस मौके पर इलाके के हजारों प्रमुख लोगों मौजूद।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website