गाँव आलदूका के सम्मान-समारोह में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन का हुआ भव्य स्वागत
हमारे परिवार के लिए राजनीति धंधा नहीं बल्कि समाजसेवा का साधन है: चौधरी ज़ाकिर हुसैन,
ख़बरहक़
मेवात
सम्मान-समारोह में उमड़ी हजारों की भीड़, नूँह निवास से गाँव आलदूका तक सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ चौधरी ज़ाकिर हुसैन को सम्मान-समारोह तक लेकर पंहुचे,
आज नूँह विधानसभा के गाँव आलदूका में ईंडरी ब्लाॅक से नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पहलवान व गाँव आलदूका की तरफ से सम्मान-समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे।
सम्मान-समारोह में हजारों की भीड़ ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन का अभिवादन किया। नूँह निवास से गाँव आलदूका तक उन्हें खुली जीप में सैंकड़ों गाडियों व मोटरसाईकिलों के काफिले व गाजे-बाजे के साथ सम्मान-समारोह स्थल तक लेकर पंहुचे। लोगों ने जगह-जगह घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर, फूलमालाओं, पटाखों व गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। बुजूर्गों, माताओं-बहनों ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया व दुआओं से नवाजा। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट व उनके सुपुत्र युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट भी मौजूद रहे।
स्टेज पर पंहुचनें पर गाँव आलदूका व आस-पास की सरदारी ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन का पगड़ी बाँधकर व चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मान-समारोह में चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने संबोधन में शानदार स्वागत के लिए सभी गाँववासियों व आस-पास की सरदारी का शुक्रिया व आभार जताया।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लिए राजनीति कोई धंधा नहीं बल्कि समाजसेवा का साधन है। उनके परिवार ने कभी झूठ व फरेब की राजनीति नहीं की। उनके लिए सांसद, मंत्री व विधायक बनना बड़ी बात नहीं बल्कि 36 बिरादरी द्वारा चौधर की पगड़ी बाँधकर जो सम्मान दिया है वो उनके लिए सर्वोच्च सम्मान है।
उन्होंने इस पगड़ी के सम्मान में कभी कमी नहीं आने दी और ना ही कभी आने देंगे।
हुसैन ने कहा कि भाई शमशेर सिंह पहलवान ब्लाॅक अध्यक्ष बने हैं यह हम सबके लिए गर्व की बात है। यह जीत गाँव आलदूका वासियों की ही जीत नहीं बल्कि विकास की जीत है। यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी व प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी के कुशल नेतृत्व व उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जीत है।
हुसैन ने कहा कि मेवात क्षेत्र के विकास के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं। अपने पिताजी मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलते हुए मेवात क्षेत्र के लोगों की हमेशा फिक्र लेकर रखते हैं।
उन्होंनें कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल व भारतीय जनता पार्टी के आभारी हैं जिन्होंने कई बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियाँ उन्हें सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन जी के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिला, उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
हुसैन ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 वर्षों में लोगों को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया। कुछ लोग आज विपक्ष का बहाना बनाकर विकास से दूर होने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में वे भी विपक्ष में रहे पर कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे। इस क्षेत्र के लिए बहुत से विकास कार्य किए। दुबालू व उलेटा माईनर जैसी बड़ी परियोजनाओं को दोबारा से उठाकर बनवाने का कार्य किया। आप लोगों की दुआओं व आशीर्वाद से हमेशा सीना तानकर लोगों के हितों व भलाई के लिए 24 घंटे तत्पर रहे।
केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार 36 बिरादरी के लोगों की सरकार है। सबका समान विकास कर रही है। मनोहरलाल खट्टर जैसा बेहतरीन सीएम ना तो आया है और ना ही कभी आएगा।
हुसैन ने सीएम मनोहरलाल द्वारा किए जा रहे मेवात क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए विकास कार्यों की खूब सराहना की। रेलवे लाईन, मेवात फीडर केनाल, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रैस-वे, हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों का नवीनीकरण को शुरू करने, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार आदि बड़ी-बड़ी परियोजनाएँ मेवात के लोगों दी जो इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर नौरंगाबाद में कट दिए जाने की माँग को उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी व केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनके समक्ष रख चुके हैं, जो जल्द पूरी हो जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौo सुरेन्द्र प्रताप आर्य, पंडित हरीश शर्मा बाॅबी, पंडित राजू सरपंच छछेड़ा, चौधरी गजराज सरपंच ऊदाका, बहादुर सरपंच, जगन सिंह पार्षद, अमर सिंह सरपंच, लेखराज नंबरदार, ओमबीर शर्मा कालियाका, चौधरी दिवाकर छपेड़ा, अल्ली प्रधान अड़बर, इमरान सरपंच अड़बर, वकील टेरकपुर, चौधरी मामचंद मैंबर, चेतराम सरपंच, किशन मैंबर, केहर सिंह, साधूराम, लोहरे, बिजेन्द्र, सतबीर, दिलशाद खान, हाजी नूरदीन सरपंच, इसराईल रेहना, जाकिर भडंगाका, हाजी फतेला, जुनैद पार्षद रेवासन, शमीम प्रधान घासेड़ा, आसू पहलवान, हाजी अब्दुल्ला नंगली आदि के अलावा हजारों की संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 255
No Comment.